Showing posts with label Father of Artificial intelligence. Show all posts
Showing posts with label Father of Artificial intelligence. Show all posts

Wednesday, January 06, 2021

क्या आपने कभी सोचा है कि Artificial intelligence क्या है! तो चलो जानते हैं Artificial intelligence के बारे में! (kya aapane Kabhi Socha Hai Ki artificial-intelligence kya hai.)

 ARTICLE 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ई को जानो

क्या आप लोगों ने कभी सोचा है कि Artificial intelligence क्या है! इसके फायदे क्या हैं! और इसके नुकसान क्या है! तो चलो आज हम इसके बारे में कुछ जानते हैं और आपकी सोच से आपकी पहचान कराते हैं! लेकिन इसके लिए आपको यह पूरा पढ़ना पड़ेगा! क्योंकि कुछ जानने के लिए कुछ वक्त निकालना पड़ेगा!

Artificial intelligence इसके बारे में बहुत लोग जानते हैं! और बहुत लोग नहीं भी जानते हैं! जो लोग नहीं जानते वह लोग सोच रहे होंगे कि क्या है यह शब्द क्यों इस शब्द को इतना ज्यादा महत्व दिया जा रहा है!

 तो दोस्तों इसमें कोई घबराने की बात नहीं है! क्योंकि Artificial intelligence  और कोई नहीं आप खुद ही हो! Artificial intelligence  आपके पास ही है! आप उसे रोज कंट्रोल करते हो! सही मायने में देखा जाए तो वह आपका सच्चा अच्छा साथी है! रहने दो आपको ऐसे समझ नहीं आएगा तो चलो आपकी Artificial intelligence से दोस्ती कराते है आपको उसके बारे में कुछ बताते हैं!

Artificial intelligence के बारे में आप लोगों ने बहुत सुना होगा! और बहुत लोग इसके बारे में जानते हैं लेकिन जो लोग इसके बारे में नहीं जानते तो जान लो कि आप इसका इस्तेमाल कैसे कर रहे हो! 

आजकल देखो तो हर बंदा स्मार्ट फोन रखता है चाहे वह पढ़ा लिखा हो चाहे वह अनपढ़ क्यों ना हो! और वैसे भी देखा जाए तो स्मार्टफोन चलाने के लिए जरूरी नहीं है कि हर बंदा पढ़ा लिखा ही हो क्योंकि आपने कभी गौर किया है कि स्मार्टफोन का नाम स्मार्टफोन ही क्यों रखा गया! ऐसे तो इसका नाम बुद्धिमान, पढ़ा-लिखा फोन भी तो रख सकते थे! इस फोन को चलाने के लिए जरूरी नहीं है कि हर बंदा पढ़ा लिखा हो! उसके लिए हर बंदा स्मार्ट होना चाहिए जिसे (होशियारी) कहते हैं और होशियार हर बंदा होता है! चाहे वह खेत में खेतीवाड़ी करने वाला किसान हो चाहे वह मकान बनाने वाला मजदूर क्यों ना हो क्योंकि हर बंदा अपने काम में स्मार्ट होता है! लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि तुम पढ़ना छोड़ दो मैं आपको यह बता रहा हूं कि दोस्तों एक समय ऐसा भी था जब पढ़ाई नहीं थी तब इंसानों की स्मार्टनेस ही थी जिसने पढ़ाई की खोज करी! और हां यह बात जरूर याद रखना कभी भी अपने से कम पढ़े लिखे इंसान को कम मत समझना क्योंकि हर अनपढ़ इंसान बेवकूफ नहीं होता! तो आप लोगों ने समझ लिया होगा कि स्मार्टफोन को स्मार्टफोन क्यों कहा जाता है! तो चलो अब जानते हैं हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ई के बारे में


जैसे कि आप लोगों ने जाना स्मार्टफोन के बारे में! जी हां आज के समय में हम Artificial intelligence को अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर रहे हैं! जैसे: Google Map, Google Assistant, Apple Siri, Alexa, जैसे Software  के रूप में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं! 


और क्या आपको पता है इस दुनिया में इंसान ही एक ऐसा जीव है! जिसके पास शक्ति है! अब आप सोचोगे कैसी शक्ति 'दिमाग' की शक्ति जी हां और तो भगवान ने मनुष्य को दिमाग देने के साथ उसको सही तरीके से इस्तेमाल करने की कुशलता भी प्रदान की है!

 

तभी तो मनुष्य अपनी बुद्धि और कुशलता से कहां से कहां पहुंच गया और तो इस बुद्धि के बल पर इंसानों ने Smartphone, Computer, Internet, जैसे और भी कई अविष्कार किए हैं! और इन अविष्कारों से हम इंसान को बहुत से काम करने में बहुत आसानी भी हुई है!

 और इसकी वजह से हम इंसानों ने Technology के क्षेत्र में इतना ज्यादा विकास कर लिया है! कि उसी की तरह सोचने समझने और अपने दिमाग का इस्तेमाल करने वाला एक चलता फिरता मशीन तैयार करने के बारे में सोच रहा है! जो बिल्कुल इंसानों की तरह ही काम करने की क्षमता रख सकता है!


उस एडवांस टेक्नोलॉजी से बनने वाली मशीन को ही Artificial intelligence कहा जाता है! जिसे हम हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमता और कृत्रिम होशियारी भी कहते हैं! तो अब आपको थोड़ा तो पता चल गया होगा कि Artificial intelligence का मतलब क्या होता है! और अब जान लो कि Artificial intelligence के  फायदे और नुकसान क्या है! और कैसे आप Artificial intelligence के नियंत्रण में हो रहे हो और जिसकी वजह से आपने कुछ नया सोचना बंद कर दिया है! 

रहने दो आप को ऐसे समझ नहीं आएगा इसके लिए हमें आपको दूसरी तरीके से समझाना पड़ेगा और इसके लिए आपको यह पूरा पढ़ना पड़ेगा तभी आपको यह समझ आएगा

Artificial intelligence जिसे कृत्रिम बुद्धिमता कहा जाता है! अब आप सोच रहे होगे कि कृत्रिम बुद्धिमता क्या है इसका मतलब क्या है! यहां कृत्रिम का मतलब है किसी व्यक्ति के द्वारा बनाया गया और बुद्धिमता का मतलब है Intelligence  यानी सोचने की शक्ति! जैसे कि A.I कंप्यूटर विज्ञान की एक Branch है! जो कि ऐसी मशीन को Develop कर रही हैं! जो कि इंसान की तरह सोच सके और बहुत से कार्य कर सके! 


जैसे हम किसी मशीन को इस तरीके से तैयार करते हैं जो एकदम इंसान के भांति काम कर सके उसको ही  Artificial intelligence कहा जाता है! अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे कैसे हो सकता है! कोई मशीन ऐसे कैसे काम कर सकती है वो भी इंसानों की तरह यह तो सिर्फ फिल्मों में होता है! जी नहीं ऐसा बिल्कुल मत सोचना यह टेक्नोलॉजी का जमाना है! और हमारा आने वाला समय इससे भी घातक टेक्नोलॉजी लाने वाला है! और समझो अगर इंसान को जन्म लेते ही उसको किसी कमरे में बंद करके रख देंगे तो क्या वह इंसान कभी कोई काम कर सकता है अरे वह तो ठीक से बोल भी नहीं सकेगा और जो यह Intelligence की ताकत होती है! यह हम इंसानों के अंदर अपने आप ही बढ़ती है! कुछ सोच कर, कुछ देख कर, कुछ सुनकर, कुछ छूकर, की हम यह सोच सकते हैं कि उस चीज के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए! ठीक उसी तरह से कंप्यूटर उपकरण के अंदर भी एक Intelligence डेवलप कराया जाता है! 

जिसके जरिए Robotic System तैयार किया जाता है!
जो कि उन्हीं के तरीकों के आधार पर चलता है जिसके आधार पर मानव का दिमाग काम करता है! और कंप्यूटर साइंस के कुछ वैज्ञानिकों ने बताया था की A.I Concept के द्वारा एक ऐसा कंप्यूटर कंट्रोल मशीन या एक ऐसा Software बनाने की योजना बनाई जा रही है! जो वैसा ही सोच सके जैसा कि इंसान सोचता है! तो अब इंसान सोचने, समझने, छानबीन, और याद रखने जैसे काम को भी अपने दिमाग की जगह पर कंप्यूटर यंत्र से करना चाहता है! तभी तो Artificial intelligence को ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है! और देखा जाए तो इंसान दिन पर दिन अपनी सोचने की क्षमता को खत्म करता जा रहा है! अब आप सोच रहे होगे कैसे बताते हैं पढ़ो आगे!

Computer Science में A.I को Machine Learning के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि मशीन लर्निंग कंप्यूटर प्रोग्राम के Development पर फोकस करता है! जो डेटा को पहुंचा सके और अपने आप सीख सकें जिस तरह इंसान अपने अनुभव से अपनी क्षमता को बेहतर कराते है! ठीक उसी तरह A.I के प्रोग्राम भी है जिसके जरिए मशीन कुछ भी सीखने का काम कर सकते हैं! तो अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिससे यह काम होता है! तो यह भी जान लीजिए! 


आज के समय में A.I और Machine Learning के लिए सबसे ज्यादा Python Programing  language  का उपयोग किया जा रहा है! अगर आप भी सॉफ्टवेयर, मशीन, बनाने में Interested हो तो पाइथन लैंग्वेज सीखे! अगर Interested हो तो!

 अब तो आपको पता चल गया होगा कि Artificial intelligence क्या है! 

अगर आपको कोई शक है! तो आप मुझे कमेंट करके सवाल पूछ सकते हैं! 

तो चलो अब जान लो कि हम Artificial intelligence का उपयोग भविष्य में कैसे करेंगे और हम अभी कैसे कर रहे हैं! और इसके फायदे क्या है!

आप लोग यकीन नहीं करोगे कि Artificial intelligence कि लोकप्रियता बहुत ही जोर शोर से बढ़ती चली जा रही है! और आज के समय में यह एक ऐसा विषय बन गया है! 

कि इस की टेक्नोलॉजी को बिजनेस के क्षेत्र में बहुत ज्यादा  बढ़ावा दिया जा रहा है! कई Specialist का मानना है! कि A.I या कंप्यूटर मशीन लर्निंग हमारा भविष्य है! लेकिन अगर हम अपने चारों तरफ देखें तो हम पाएंगे कि यह हमारा भविष्य नहीं बल्कि वर्तमान है! क्योंकि टेक्नोलॉजी के विकास के साथ हम कहीं ना कहीं A.I से जुड़े हुए हैं! और इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं! कैसे यह भी जान लो कि अभी के समय में उपलब्ध होने वाले कुछ A.I प्रोडक्ट के बारे में, हाल ही में कई कंपनियों ने मशीन लर्निंग पर काफी पैसा Invest किया है! और जिसके कारण कई A.I प्रोडक्ट्स और Apps हमारे लिए उपलब्ध हुए हैं! तो चलिए कुछ A.I प्रोडक्ट  और Apps के  बारे में जानते हैं!

पहला 1.

Google Map 


 Google जी हां चौकने की बात नहीं है! गूगल भी अपने कई एप्लीकेशंस में A.I का अच्छा इस्तेमाल करती है! लेकिन देखा जाए तो Google Map में भी  A.I Technology का अच्छा इस्तेमाल हुआ है! क्योंकि जब भी हम अपने फोन में गूगल मैप ऑन करते हैं! तो हमारे फोन मैं ऑटोमेटिक GPS ऑन हो जाता है! और गूगल मैप हमारी लोकेशन को ट्रैक करती है! और हमें सही रास्ता बताने के लिए A.I मैपिंग का इस्तेमाल करती है! और हमें सही मार्ग बताने में मदद करती है!

दूसरा 2.

APPLE SIRI 


आपने Apple फोन तो देखा ही होगा और इसकी सबसे पर्सनल लोकप्रिय असिस्टेंट सिरी के बारे में तो आपने सुना ही होगा! और एप्पल सिरी A.I का सबसे बेहतरीन उदाहरण है! आप Apple Siri से अपने फोन में ऐसी बहुत सारी चीजें करवा सकते है! जो पहले हम Internet में टाइप करके किया करते थे! जैसे किसी को मैसेज सेंड करना, टाइमर सेट करना, या कोई एप्लीकेशन को Open करना, ऐसे बहुत से काम जो आप मोबाइल में करते हो! और आप बिना हाथ लगाए सिर्फ 'Hey Siri, बोलकर मोबाइल के सारे काम कर सकते हो अब आप मन में सोच रहे होंगे कि यह ऐसे कैसे काम करता है! जिन लोगों को नहीं पता वह जान लो! 

Siri आपकी भाषा को समझने के लिए एक प्रोग्रामिंग मशीन लैंग्वेज का उपयोग करती है! अगर आपको मशीन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में Interest आ रहा है! और आप इसके बारे में और भी ज्यादा जानने के लिए उत्सुक हैं! तो आपको बिना देरी करे Python लैंग्वेज सीख ना चाहिए क्या पता अगली Siri आपकी हो! हालांकि यह सिर्फ अभी iPhone और iPad में ही उपलब्ध है! और इसी की तरह और भी ऐसे डिवाइस है! जैसे Alexa, Windows की Cortana और 

Android  फोन की पर्सनल असिस्टेंट Google Assistant है! जोकि Siri की तरह काम करने के लिए प्रयोग किया जाते है!


 तीसरा 3.

Video Games 


यह टेक्नोलॉजी का जमाना है! इस जमाने में कोई गेम ना खेले वोभी डिजिटल गेम्स ऐसा हो नहीं सकता चाहे बच्चा हो या बड़ा हर इंसान आज के समय में वीडियो गेम खेलना पसंद करता है! अब आप सोच रहे होंगे कि A.I वीडियो गेम में कहां से आ गया!

जी हां A.I टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल वीडियो गेम में भी होता है! अगर आप गेम्स के दीवाने हो तो आपको यह पता होगा ऐसी बहुत सी गेम है जिसमें आप अकेले नहीं खेल सकते हो क्योंकि उन गेम्स में एक से ज्यादा Players की जरूरत होती है! जैसे कि लूडो, चेस जैसी और भी गेम्स होती है! जिनमें आप अकेले नहीं खेल सकते हो लेकिन जब आप अकेले होते हो! तो आपको पता होगा कि इन गेम्स में एक कंप्यूटर का ऑप्शन होता है!  जिसकी मदद से आप खेलते हो! 

जी हां कंप्यूटर ऑप्शन यह ऑप्शन A.I टेक्नोलॉजी की मदद से काम करता है!


 चौथा 4.

Smart CARS 


A.I टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सिर्फ स्मार्टफोन में ही नहीं! 

Automobiles के क्षेत्र में भी A.I टेक्नोलॉजी का बहुत ज्यादा उपयोग किया जा रहा है! अगर आप Cars के दीवाने हो तो आपको पता होगा Tesla Cars के बारे में!

 यह कार अब तक उपलब्ध सबसे बेहतरीन Automobiles  में एक है! टेस्ला कार में Self ड्राइविंग जैसे फीचर्स भी उपलब्ध है self ड्राइविंग का मतलब है कि स्वयं ड्राइविंग (अपने आप ही चलती है यह गाड़ी) और इन गाड़ियों में A.I  टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। और ऐसे न जाने कितनी और सेल्फ ड्राइविंग कार्स बन रही है जो आने वाले समय में और भी स्मार्ट हो जाएंगी!


 पांचवां 5.

Advance Company 



Machine

अगर आप अभी के समय में किसी Manufacturer (उत्पादन) कंपनी में काम करते हैं! तो आपको पता होगा कि वहां पर वर्कर से ज्यादा काम मशीन करती है!

 जी हां A.I टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल उत्पादन कंपनी में बहुत जोरों शोरों से हो रहा है! पहले जिस काम को करने के लिए बहुत से लोग लगते थे! वही आज मशीन की मदद से इस काम को जल्दी और बहुत बेहतर किया जा रहा है! और इसके अलावा 

A.I technology का इस्तेमाल हेल्थ इंडस्ट्री, वेदर फोर कास्टिंग, फाइनेंसिंग, रोबोटिक्स, कंप्यूटर विजन में भी होता है!

 अब तो आप A.I टेक्नोलॉजी का मतलब समझ गए होंगे और आप यह भी जान गए होंगे कि आप A.I टेक्नोलॉजी से कितना ज्यादा जुड़े हुए हैं!

Artificial Intelligence के फायदे  

जो कि इंसानों को बहुत आराम देंगे!

तो चलिए अब जानते हैं कि Artificial Intelligence के क्या फायदे हैं!

  1. A.I का उपयोग तेजी से निर्णय लेने और जल्दी से काम करने में मदद करती है!

  2. A.I हमें गलतियों को कम करने में मदद करती है! और   अधिक ठीक से काम होने की संभावना बढ़ जाती है!

 3. इंसानों जैसी मशीनों को लगातार आराम और ताजगी की जरूरत नहीं होती है! वह लंबे समय तक काम करने के काबिल होते है ना वह विचलित होते हैं ना वह थकते हैं।

4. A.I की मदद से सूचना, रक्षा, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधक और कृषि क्षेत्र में अधिक बदलाव आ सकता है! 

तो यह थे Artificial intelligence के फायदे! 


Artificial intelligence से होने वाले नुकसान

जो पड़ेंगे इंसानों पर भारी 

तो चलिए अब जानते हैं Artificial intelligence से होने वाले नुकसानो के बारे में!

1. Artificial intelligence के फायदे अभी बहुत स्पष्ट नहीं है! लेकिन इसके खतरों को लेकर कहा जा सकता है कि A.I  के आने से सबसे बड़ा नुकसान इंसानों का ही होगा!

2. A.I इंसानों की जगह पर काम करेंगी और मशीनें स्वयं ही निर्णय लेने लगेंगी और उन पर नियंत्रण नहीं किया गया तो इंसानों के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है!

3. Experts का कहना है कि सोचने समझने वाले रोबोट किसी कारणवश इंसानों को अपना दुश्मन मानने लगे तो इंसानों के लिए परिणाम बहुत भयंकर हो सकता है!

4. इसमें कोई शक नहीं है कि, A.I इंसानों से कई सारी नौकरियां छीन रही है! जिससे भविष्य में बेरोजगारी की समस्या और भी बढ़ने वाली है! 

तो यह थे Artificial intelligence से होने वाले नुकसान! आप ने Artificial intelligence के अच्छे कार्यों के बारे में पढ़ तो आपको अच्छा लगा होगा!

 लेकिन जब आपने नुकसान के बारे में पढ़ा तो आपको बिल्कुल अच्छा नहीं लगा होगा और अच्छा लगना भी नहीं चाहिए क्योंकि जब इंसानों की जान खतरे में हो तो इंसानों को कैसे अच्छा लगेगा! हम यह नहीं कह रहे की Artificial intelligence बुरा है!

लेकिन कहते हैं ना किसी भी चीज को कंट्रोल के बाहर उसका उपयोग करें तो उसके परिणाम बहुत बुरे होते हैं उदाहरण 

 एक गाड़ी है जिसमें आपकी फैमिली भी बैठी है और गाड़ी की स्पीड 200 तक है! और कहां गया है कि इस गाड़ी को डेढ़ सौ की स्पीड के अंदर चलाएं लेकिन अगर आप उसको डेढ़ सौ स्पीड से ऊपर चलाते हैं तो आपकी की गई गलती दूसरों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है! आप खुद तो मरेंगे साथ में दूसरों को भी ले कर मरेंगे!

 किसी महान इंसान ने सही कहा है! 

हम बात कर रहे हैं Google के CEO सुंदर पिचाई के बारे में! 

सुंदर पिचाई कहते हैं! मानवता के फायदे के लिए हमने आग और बिजली का इस्तेमाल करना तो सीख लिया है! पर इसके बुरे पहलुओं से उवरना जरूरी है!

 इसी प्रकार Artificial intelligence भी ऐसी तकनीक है! और इसका इस्तेमाल भी हम बहुत से क्षेत्रों में अपने फायदे के लिए कर रहे हैं लेकिन सच यह भी है अगर हमने इसके जोखिम से बचने का तरीका नहीं ढूंढा तो हम इंसानों के लिए इसका गंभीर परिणाम हो सकते हैं! 

क्योंकि तमाम फायदों के बावजूद इसके अपने खतरे हैं!

दोस्तों Artificial intelligence कोई नया विषय नहीं है सालों से इसकी दुनिया भर में चर्चा होती आ रही है रोबोट, ब्लेड रनर, द मेट्रिक्स, टर्मिनेटर, जैसी फिल्मों का आधार Artificial intelligence का ही है जहां रोबोट का स्वरूप दिखाया गया कि वह कैसे इंसानों की तरह सोचता है और कैसे काम करता है!

आप जान के हैरान हो जाओगे कि Artificial intelligence की शुरुआत कब हुई थी! तो चलिए जानते Artificial intelligence की शुरुआत कब हुई थी! जब इंसान कंप्यूटर सिस्टम की असली ताकत की खोज कर रहा था! तब इंसान के दिमाग ने उन्हें यह सोच ने पर मजबूर किया कि क्या एक मशीन भी इंसानों की तरह सोच सकती है! और इसी सवाल से Artificial intelligence के विकास की शुरुआत हुई!

साल 1955, में सबसे पहले जॉन मैकार्थी, ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शब्द का इस्तेमाल किया था! वह एक अमेरिकन कंप्यूटर साइंटिस्ट थे जिन्होंने सबसे पहले इस टेक्नोलॉजी के बारे में साल 1956, में एक कॉन्फ्रेंस में बताया था! इसलिए उनको Father of Artificial intelligence भी कहा जाता है!

तो दोस्तों यह थी Artificial intelligence की पूरी जानकारी अगर आप इसके बारे में और भी कुछ जानते हैं तो बहुत अच्छी बात है


और हां एक बात को और जान लो एक बहुत बड़े महान वैज्ञानिक ने कहा है!

 जी हां सर स्टीफन हॉकिंग ने कहा है कि Artificial intelligence हमारी दुनिया की सबसे आखिरी इन्वेंशन होगी! Artificial intelligence हमारे दुनिया का अंत होगा!

तो दोस्तों इतने बड़े महान वैज्ञानिक ने यह बात कही है तो कुछ सोच समझकर ही कहा होगा! 

टेक्नोलॉजी अच्छी है पर ओवर टेक्नोलॉजी इतनी अच्छी नहीं है! यह पृथ्वी इंसानों की है तो इसे इंसानो की ही रहने दो रोबोट और मशीनों को मत पैदा करो! हमें आशा है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी! अगर आपको टेक्नोलॉजी से रिलेटेड और भी कुछ जानना है! तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं! अगर हमने इसमें कुछ भी भला बुरा कह दिया हो तो हमें माफ करना!



अगर आपको यह ब्लॉग इंग्लिश में पढ़ना है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिककर कर आप पढ़ सकते हैं।

https://uniquethinkingstudeis.blogspot.com/?m=1

Artificial intelligence