Showing posts with label Microsoft. Show all posts
Showing posts with label Microsoft. Show all posts

Thursday, March 25, 2021

Bill Gates is the owner of Microsoft Company; बिल गेट्स शायद ही ऐसा कोई होगा जो इनको नहीं जानता होगा फेलियर से सक्सेस तक की कहानी चलो जान ले पढ़कर मुंह जवानी!

  BLOG 

बिल गेट्स कि फेलियर से सक्सेस तक की कहानी 

याद रखना गलतियां उन्हीं से होती है फेल वही होते हैं जो लोग कोशिश करते हैं और उनकी गलतियों की खोज वही लोग करते हैं, जो खुद कुछ नहीं करते! इसीलिए अपनी सोच अपना नजरिया अपना एटीट्यूड इतना पॉजिटिव रखो कि लाइफ में कितनी भी बड़ी प्रॉब्लम क्यों ना आ जाए, आप उससे भी भीड़ जाओगे! अपने एटीट्यूड को पहाड़ जैसा बनाओ जिसे कोई बवंडर तक ना हिला पाए, और फेलियर को अपनाना सीखो! फेल सब होते हैं जो भी बंदा आज कामयाब है वो भी कभी ना कभी फेल हुआ था!

Bill Gates
Microsoft जैसी मल्टी बिलेनियर डॉलर की कंपनी बनाने वाले Bill Gates अपने शुरुआती दौर में बहुत सी चीजों में फेल हो चुके हैं! और आज वो बहुत बड़े एक जाना माना नाम बन चुके हैं! बिल गेट्स कहते हैं कि बचपन में मैं कुछ सब्जेक्ट में फेल हुआ था 
पर मेरा एक दोस्त है, जो हर सब्जेक्ट में पास हुआ था और अब मेरा दोस्त एक Software कंपनी में इंजीनियर की पोस्ट पर काम करता है! और जिस कंपनी में वो काम करता है, उस कंपनी का मालिक हूं मैं, इस चीज से बस इतना याद
रखना कि मास्क ही सब कुछ नहीं है!
और बिल गेट्स यह भी कहते हैं, कि 
अपने आप को कभी भी किसी से तुलना मत करो तुलना करना सबसे बड़ा इंसल्ट होता है जो आप अपने आप को कर सकते हो! 
Bill Gates
 तुलना करने से ज्यादा कुछ नहीं होता आपकी हिम्मत कम होती है, या फिर आपका घमंड बढ़ता है! अगर आपने तुलना किया और आप उस दूसरे इंसान से नीचे हो तो आपकी हिम्मत कम होगी और ऊपर होगे तो आप का घमंड बढ़ेगा! तो ऐसा मानना है दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बिल गेट्स का
जो अपनी सच्ची लगन और मेहनत के बल पर इस मुकाम पर आ पहुंचे हैं! अगर वो चाहे तो इस दुनिया में अपना एक अलग देश बना सकते हैं और वो देश दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक होगा और अभी के हिसाब से बिल गेट्स दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी है जिनकी लगभग संपत्ति $124billion-dollar है, और बिल गेट्स 1 दिन में लगभग ₹80 करोड़ रुपए तक कमा लेते हैं! और सिर्फ इतना ही नहीं, 
Bill Gates जब तक जिंदा रहेंगे तब तक वो यूं ही इतने या उससे भी ज्यादा पैसे कमाते रहेंगे!
Bill Gates
इस सफलता के मुकाम को हासिल करने के लिए बिल गेट्स ने अपने जीवन में जो कुछ भी किया है! वो सभी चीजों को जानेंगे बस इसको पूरा जरूर पढ़ना क्योंकि समझ पूरा पढ़कर ही आएगा और अगर आप Students हो तो इसको जरूर पढ़ना क्योंकि ऐसे इंसान की कहानी में ज्ञान का एक बहुत बड़ा भंडार छुपा हुआ है! जो आपको जानना ही चाहिए और इसीलिए इसको पूरा लास्ट तक पढ़ना!
Bill Gates
तो Bill Gates की कहानी की शुरुआत होती है! साल 1955 में जब 28 अक्टूबर के दिन सिएटल, वाशिंगटन,संयुक्त राज्य अमेरिका, (U.S.A) में बिल गेट्स का जन्म हुआ! उनका पूरा नाम है विलियम हेनरी गेट्स, उनके पिता का नाम विलियम हेनरी गेट्स सीनियर और उनकी मां का नाम मैरी मैक्सवेल गेट्स था! 
Bill Gates
जब बिल गेट्स बड़े हुए तब उनके माता-पिता ने उनका एडमिशन लेकसाइड स्कूल मैं करवाया जोकि सिएटल, वाशिंगटन, में मौजूद उस समय का बहुत बढ़िया स्कूल था! और स्कूल में बिल गेट्स पढ़ाई लिखाई में एक अच्छे इंटेलिजेंट स्टूडेंट साबित हुए, उन में बचपन से ही पढ़ने की एक अलग ही भूख थी! बिल गेट्स घंटो घंटो भर तक स्कूल कि लाइब्रेरी कि किताबों के साथ-साथ इनसाइक्लोपीडिया भी पढ़ा करते थे!
Bill Gates
 साल 1969 में बिल गेट्स ने अपना हाईस्कूल शुरू किया! और यह वो समय था जब पहली बार इंसान चांद पर गया था, और यह मिशन कंप्यूटर की मदद से ही सक्सेसफुल हुआ था, 
उसी दौरान एक सिएटल नाम की कंपनी ने अपने कंप्यूटर लेकसाइड स्कूल के विद्यार्थियों को सिखाने और उनको जानने के लिए दिए! और बिल गेट्स तो पहले से ही किसी भी नई चीज के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए उत्सुक रहते थे! और इसीलिए उन्होंने अपना एडमिशन कंप्यूटर क्लास में करवा लिया! और बहुत ही कम समय में बिल गेट्स का कंप्यूटर में इंटरेस्ट बढ़ने लगा! लेकिन बिल गेट्स को कंप्यूटर चलाने से ज्यादा यह जानने की उत्सुकता रहती थी कि आखिर यह कंप्यूटर काम कैसे करता है! और इसीलिए वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय कंप्यूटर क्लास में बिताते थे,
Bill Gates
 फिर 1 दिन कंप्यूटर क्लास में बिल गेट्स की मुलाकात पॉल एलन से हुई जो उनसे 2 साल बड़े थे! वैसे तो इन दोनों के ख्याल और विचार एक दूसरे से बहुत ज्यादा अलग थे, क्योंकि जहां एलन का स्वभाव बहुत शांत और शर्मिला था वहीं बिल गेट्स का स्वभाव उनसे बहुत अलग था, लेकिन अपने अपने कंप्यूटर के मिलते जुलते विचारधाराओं से वो दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त बन गए! एक बार तो बिल गेट्स के स्कूल वालों ने उन्हें और उनके दोस्त एलन को कंप्यूटर क्लास में जाने से सख्त मना कर दिया! क्योंकि वो दोनों अपनी पढ़ाई छोड़ कर सारा दिन कंप्यूटर क्लास में बिताते थे और कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ करते थे! फिर कुछ समय बाद दोनों को कंप्यूटर क्लास अटेंड करने की परमिशन मिल गई!
Bill Gates
साल 1970 में जब बिल गेट्स 15 साल के थे, तब उन्होंने पॉल एलन के साथ मिलकर traf-O-data नाम का एक ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम बनाया जो सिएटल शहर में होने वाले यातायात के ट्रैफिक पर नजर रखता था! और इसके लिए उन्हें पूरे 20 हजार डॉलर मिले जो कि इनकी पहली कमाई थी और इसी के साथ बिल गेट्स ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में प्रवेश कर लिया था! 
Bill Gates
साल 1972 मैं जब बिल गेट्स केवल 17 साल के थे तब उन्होंने अपने दोस्त एलन के साथ मिलकर खुद की कंपनी खोलने की प्लानिंग शुरू कर दी थी! लेकिन बिल गेट्स के माता पिता चाहते थे कि बिल गेट्स हाई स्कूल पार करके कॉलेज में जाकर कानून की शिक्षा ले और उनके पिता ने  बिल गेट्स को काफी जोर दिया कानून की शिक्षा लेने के लिए क्योंकि बिल गेट्स के पिता खुद एक प्रोफेशनल वकील थे! 
Bill Gates
साल 1973 मैं बिल गेट्स ने अपना हाईस्कूल बहुत ही अच्छे मार्क्स से पास किया और उनके माता-पिता बहुत ज्यादा खुश हुए और उन्होंने बिल गेट का एडमिशन हावर्ड यूनिवर्सिटी में करवा दिया! और चाहते थे कि बिल गेट्स अब  कानून की शिक्षा ले, लेकिन बिल गेट्स का तो सपना कुछ और ही था! लेकिन फिर भी उन्होंने अपने पिता की बात मानी और पूरे ध्यानपूर्वक कानून की पढ़ाई शुरू कर दी, लेकिन उसमें उन्हें इतना समझ नहीं आ रहा था, जितना उन्हें कंप्यूटर में समझ आता था! इसीलिए वो अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त हावर्ड कंप्यूटर सेंटर में ही बिताते थे!
Bill Gates
साल 1974 में एलन को पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक नाम की मैगजीन मिली जिस के कवर पेज पर दुनिया का पहला मिनी कंप्यूटर Altair 8800 की घोषणा की गई, और यह खबर जल्दी से एलन ने बिल गेट्स को बताया! और वो दोनों ही इस बात से बहुत खुश हुए, क्योंकि वो जानते थे की अगर यह कंप्यूटर बन गया तो दुनिया में हर इंसान इस कंप्यूटर का इस्तेमाल करके अपना काम आसान कर सकेगा इस कंप्यूटर को न्यू मैक्सिको मैं एक ऐड रोबोट कंपनी के द्वारा बनाया गया था! और जो इस कंपनी को चला रहे थे!
Bill Gates
 हेनरी एडवर्ड रोबोट ढूंढ रहे थे ऐसे इंसान को जो एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाए जो उनके इस कंप्यूटर को चला सके बिल गेट्स और पॉल एलन के पास यह सबसे बड़ा मौका था, और वक्त को ना ज्यादा गवाते हुए उन्होंने जल्दी से इस कंपनी से कांटेक्ट किया! और बताया कि हम किसी बेसिक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम पर काम कर रहे हैं, जो कि Altair 8800 कंप्यूटर को चलाएगा! और उसके बाद उन दोनों ने पूरे 2 महीने तक दिन रात हावर्ड कंप्यूटर सेंटर में काम किया और एक सॉफ्टवेयर तैयार किया!
Bill Gates
 साल 1975 को उस सॉफ्टवेयर को Altair 8800 कंप्यूटर में इंस्टॉल किया गया वो सही से काम करने लगा! और यह उन दोनों का उस समय का सबसे बड़ा सक्सेस था और इसके बाद इन दोनों ने कभी ना रुकने का फैसला कर लिया! और सिर्फ 19 साल की उम्र में बिल गेट्स ने पॉल एलन के साथ मिलकर 
Bill Gates
साल 1975 में Microsoft कंपनी लॉन्च कर दी और ऐड रोबोट कंपनी के साथ मिलकर काम करने लगे बिल गेट्स कंप्यूटर के काम में इतने ज्यादा व्यस्त हो गए कि वो अपनी पढ़ाई को ठीक से समय नहीं दे पा रहे थे! और इसीलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई को फाइनल ईयर से पहले ही छोड़ दिया! कंपनी के शुरुआती दौर में उन्हें बहुत सी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा क्योंकि लोग पर्सनल कंप्यूटर तो खरीदी रहे थे! लेकिन इंफॉर्मेशन और सॉफ्टवेयर को एक दूसरे के साथ शेयर कर रहे थे! और इसीलिए लोगों को सॉफ्टवेयर के लिए पैसे खर्च करने में कोई इंटरेस्ट नहीं था! लेकिन बिल गेट्स और एलन ने इस सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की थी, और इसीलिए उन्हें बहुत ज्यादा बुरा लग रहा था! लेकिन बिल गेट्स का ध्यान सिर्फ सॉफ्टवेयर बनाने में ही नहीं उसके साथ-साथ बिजनेस को आगे बढ़ाने और कंपनी को एक अच्छे लेवल पर ले जाने का था!
Bill Gates
 सिर्फ इतना ही नहीं! बिल गेट्स कंपनी के employees के द्वारा बनाए गए कोड को खुद चेक करते और उसमें से एरर को ढूंढते! 
बिल गेट्स की मेहनत और सच्ची लगन की वजह से कंपनी की पोजीशन दिन पर दिन Apple, Intel और IBM जैसी बड़ी-बड़ी हार्डवेयर बनाने वाली कंपनियों की तरह बढ़ती जा रही थी! 
साल 1978 का लास्ट महीना आते आते इन सॉफ्टवेयर कि sell, 10 लाख से भी ऊपर चली गई, और बहुत ही कम समय में माइक्रोसॉफ्ट के 13 employees से 128 हो गई!
Bill Gates
 साल 1980 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के पास बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी आई! दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी IBM ने अपने पर्सनल कंप्यूटर के लिए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को सॉफ्टवेयर बनाने का ऑफर दिया और यह बिल गेट्स और एलन के लिए बहुत अच्छा ऑफर था! इसीलिए उन्होंने IBM कंपनी के लिए एक नया सॉफ्टवेयर MS-Dos  बनाया! और ऐसे ही मार्केट में बहुत सी कंप्यूटर बनाने वाली कंपनियां आई जिन्होंने IBM से भी सस्ते कंप्यूटर मार्केट में उतारे और माइक्रोसॉफ्ट ने उन्हें भी अपने सॉफ्टवेयर बेचे!
Bill Gates
 साल 1981 में बिल गेट्स Microsoft कंपनी के President और पॉल एलन एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट बन गए!
 साल 1983 आते-आते माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का टर्नओवर 4 मिलियन डॉलर से बढ़कर 16 मिलियन डॉलर तक हो गया और पूरी दुनिया में जितने भी Personal Computers थे उस में 30 से 40% माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सॉफ्टवेयर चलाए जा रहे थे!
साल 1983 तक बिल गेट्स और एलन के बनाए गए सॉफ्टवेयर की डिमांड पूरी दुनिया में बढ़ती जा रही थी! और वहीं दूसरी ओर पॉल एलन को कैंसर जैसी बीमारी हो गई हालांकि वो कुछ समय बाद धीरे-धीरे ठीक होने लगे, लेकिन वो माइक्रोसॉफ्ट के काम में ज्यादा वक्त नहीं दे सकते थे! और इसीलिए उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट छोड़ दिया और यहीं बिल गेट्स और एलन के पार्टनरशिप का अंत हो गया! 
Bill Gates
साल 1984 मैं सिर्फ बिल गेट्स ही माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का इकलौता चेहरा रह गए और उनकी मेहनत और लगातार काम की वजह से साल 1985 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने 140 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की कमाई की और साल 1986 मैं बिल गेट्स ने पहली बार माइक्रोसॉफ्ट का प्रोडक्ट Microsoft window मार्केट में लॉन्च किया! इसमें कोई भी कंप्यूटर को Mouse की जरिए बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकता था और दुनिया भर के हर लोगों ने इस सॉफ्टवेयर को बहुत पसंद किया!
साल 1987 तक बिल गेट्स इस दुनिया के सबसे कम उम्र के अमीर इंसानो में से एक बन गए थे और इसी साल माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को बहुत बड़ी मुश्किल का सामना भी करना पड़ा क्योंकि IBM ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सॉफ्टवेयर MS-Dos को अपने खुद के बनाए गए सॉफ्टवेयर OS/2 से चेंज कर दिया और माइक्रोसॉफ्ट को IBM से बाहर कर दिया! 
लेकिन बिल गेट्स ने अपने सबसे बड़े कस्टमर को खोने के बाद भी हार नहीं मानी और अपने माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करना शुरू कर दिया!
Bill Gates
 22 मई साल 1990 मैं माइक्रोसॉफ्ट ने एक नई Window 3.0 को लॉन्च किया और साथ ही साथ बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट के रेट भी कम कर दिए! क्योंकि वो चाहते थे कि ज्यादा से ज्यादा लोग यह Window खरीदें और इस्तेमाल करें! और इस वजह से IBM का OS/2 सॉफ्टवेयर मार्केट में फेल हो गया और Microsoft window 3.0 सबसे ज्यादा बिकने वाली window बन गई!
Bill Gates
1 जनवरी साल 1994 मैं बिल गेट्स ने Microsoft कंपनी में बहुत लंबे समय से काम कर रही मेलिंडा फ्रेंच से शादी कर ली, लेकिन बिल गेट्स की शादी के कुछ महीने बाद ही 10 जून 1994 को बिल गेट्स की मां कि ब्रेस्ट कैंसर के कारण मौत हो गई! और बिल गेट्स इससे बहुत ज्यादा दुखी हुए! 
साल 1995 को बिल गेट्स ने अपनी नई Microsoft Window 95 को लांच किया और यह साल माइक्रोसॉफ्ट के लिए बहुत अच्छा रहा! बिल गेट्स सिर्फ 42 साल की उम्र तक अमेरिका में रहने वाले दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए थे! और उनके पास लगभग 50 बिलियन डालर की संपत्ति थी और जो के आज के समय में 124 बिलीयन डॉलर हो चुकी है! 
Bill Gates
लेकिन क्या आप जानते हैं, कि बिल गेट्स ने 
अपने बच्चों को कितनी संपत्ति दी है! जी हां उनके पास दो बेटी और एक बेटे हैं,  बिल गेट्स की इतनी बड़ी संपत्ति होने के बाद भी बिल गेट्स ने अपने बच्चों को अपनी संपत्ति में से बहुत ही कम संपत्ति देने का फैसला किया है! और इसके बारे में पूछे जाने पर बिल गेट्स ने कहा कि मैं अपने बच्चों को सिर्फ अच्छी शिक्षा दूंगा! और इतनी ज्यादा संपत्ति मैं अपने बच्चों के पास छोड़कर जाना ठीक नहीं समझता, मैंने कुछ समय पहले ऐसा सोचा कि मेरी संपत्ति जो समाज से आई है, वो वापस समाज में ही जानी चाहिए! और इसीलिए
Bill Gates
 बिल गेट्स को अनगिनत धन-संपत्ति दान करने के लिए बहुत सारे अवार्ड से सम्मानित किया गया है! बिल गेट्स दुनिया के सबसे कामयाब और अमीर बिजनेसमैन तो हैं, लेकिन उसी के साथ-साथ वो बहुत नेक दिल और अच्छे इंसान भी हैं! साल 2014 में बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन पोस्ट से रिजाइन करके,
Bill Gates
 सत्य नडेला को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का CEO बनाया जो कि एक भारतीय हैं! और अब बिल गेट्स अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स के साथ मिलकर, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के नाम से एक NGO चलाते हैं! 
Bill Gates
जो कि अमेरिका और भी अदर कंट्री, के लोकल एरिया में साफ पानी, एजुकेशन और बच्चों के हेल्थ, पर ध्यान देता है!
 बिल गेट्स ने अपने जीवन में कभी भी हार नहीं मानी! बिल गेट्स हमेशा से एक बात कहते हैं!
गलतियां तो सभी से होती है, लेकिन जो इंसान अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करता है, वही जीवन में सफल हो पाता है! 
बिल गेट्स यह भी कहते हैं, कि जब इंसान के पास पैसा होता है तो वो इंसान खुद भूलता है कि वो कौन है, लेकिन अगर उस इंसान के पास पैसा ना हो तो सारी दुनिया उसे भूल जाती है कि वो कौन है! 
अगर तुम गरीब घर में जन्मे हो, तो यह तुम्हारी गलती नहीं है तुम भगवान को कह सकते हो लेकिन अगर तुम गरीब ही मर जाते हो, तो यह तुम्हारी गलती है! 
अगर तुम बहुत अच्छा नहीं बना सकते, नहीं कर सकते बहुत अच्छा, तो कम से कम इतना तो कीजिए कि वो अच्छा ही लगे! 
Bill Gates
तो यह थी बिल गेट्स के द्वारा कही गई बहुत ज्यादा प्रेरित करने वाली कुछ बातें!

 अगर हमने Bill Gates के बारे में कुछ भी बुरा भला कह दिया हो तो हमें माफ करना और कमेंट करके बताना कि आपको कैसा लगा हमें आशा है कि आप को अच्छा ही लगा होगा और पूरा पढ़ने के लिए!
 दिल से धन्यवाद!


Wednesday, December 09, 2020

Cristiano Ronaldo kee adbhut soch kee kahaanee ke baare mein jaano).

                    ARTICLE                 क्रिस्टियानो रोनाल्डो कि सोच कहानी
 
हेलो दोस्तों स्वागत करता हूं अपने इंपॉर्टेंट थिंकिंग में इस आर्टिकल में एक महान इंसान के बारे में बताने जा रहा हू ध्यान से पढ़ना हर चीज को पाने की सोच पर मजबूर कर देगी यह कहानी ! आपने तो देख लिया होगा कि मैं किसी इंसान की बात कर रहा हूं यह और कोई नहीं पुर्तगाल की महान फुटबॉलर Cristiano Ronaldo है!
                         Cristiano ronaldo                                                    

HINDI 

जी हां मैं बात कर रहा हूं क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की इस बंदे को कौन नहीं जानता हर बच्चे बच्चे से पूछो आपका फेवरेट Footballer  कौन है क्रिस्टीयानो रोनाल्डो मैं आपको इस बंदे की सोच के बारे में कुछ बताना चाहता हूं आज इस बंदे के पास जो मुकाम है ना उसे शायद से कोई हाई क्लास Family से बिलॉन्ग करने वाला भी बंदा नहीं सोच सकता है और यह बंदा क्रिस्टीयानो रोनाल्डो और यह ऐसी फैमिली से बिलॉन्ग करते थे हाई क्लास तो छोड़ो यह मिडिल क्लास भी नहीं एक लो क्लास की फैमिली से बिलॉन्ग करते थे और इनके पिताजी एक माली थे जोकि पौधों में पानी दिया करते थे और इनकी फैमिली में दो बड़ी बहने और एक बड़ा भाई और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जो कि सबसे छोटे बेटे थे उस फैमिली के अब बात आती है सोच पर सोचो एक इतने लो क्लास फैमिली का बंदा क्रिस्टियानो रोनाल्डो जो कि उनके पिताजी एक माली थे फुटबॉल प्लेयर बनने का तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता हां बचपन में हम Football खेलते हैं क्रिकेट खेलते हैं ना जाने कितनी गेम खेलते हैं हमारा मन करता है हम क्या-क्या ना बने बिजनेसमैन बने पायलट बने हर चीज बनने का मन करता है बचपन में 100% बच्चे यह सोचते हैं कि हम क्रिकेटर बन जाएंगे दूसरे दिन सोचते हैं की फुटबॉलर बन जाएंगे तीसरे दिन सोचते हैं कि हम पायलट बन जाएंगे फिर सोचते हैं कि अरे यार मजा नहीं आ रहा चल बड़े होकर ही सोचेंगे अभी तो बहुत समय पड़ा है हां अब बात आती है जहां बहुत समय पड़ा है अगर यह तुमने सोच लिया तो फिर तुम रहने दो हां बचपन में हम बहुत चीजें सोचते हैं कि हम यह बन जाएंगे हम वह बन जाएंगे लेकिन 100% में से 2 से 5 % ही बच्चे कामयाब हो पाते हैं चलो अब मैं आपको बताता हूं क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की थिंकिंग के बारे में कि वह क्या  सोचते थे और कैसे उन्हें यह कामयाबी हासिल की


चलो जानते हैं दुनिया के सबसे बेहतरीन और महंगे खिलाड़ी के बारे में यूं तो इन्हें खेल के दुनिया का राजा कहे इसमें कोई शक नहीं कहां जाता है कि क्रिस्टीयानो से भी अच्छा फुटबॉल लियोन मेसी खेलते हैं हां वह भी बहुत बेहतरीन खिलाड़ी है लेकिन इसमें बात हो रही है क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की सोच और उनकी संघर्ष भरी कहानी के बारे में कि वह                कैसे फुटबॉल की दुनिया के राजा बने

                       Cristiano ronaldo 

(क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म 5 फरवरी 1985 को पुर्तगाल के एक शहर पंचल में हुआ था इनका पूरा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो डॉस सैंटोस अवीयरो है क्रिस्टियानो रोनाल्डो जो कि उनके पिता डेनिस अवीयरो ने यह नाम रखा था क्रिस्टियानो रोनाल्डो वह बहुत छोटे से घर में रहते थे उस घर में उनका गुजारा बहुत मुश्किल से होता था उस घर की तो छत तक टपकती थी लेकिन क्रिस्टीयानो रोनाल्डो का मन खेल में ही ज्यादा लगता था पढ़ाई में उनका ज्यादा मन नहीं लगता था उनको बचपन से ही फुटबॉल खेलना बहुत पसंद था इसीलिए उनको 8 साल की उम्र में एंडोरीना स्पोर्ट्स क्लब में शामिल कर लिया था



(अब यहां से शुरू होती है क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की फुटबॉल की संघर्ष की कहानी  कहते है ना जहां चाह वहां रहा है लेकिन जाना कहां है वह सोचना है  फिर उन्होंने 8 साल की उम्र से 12 साल की उम्र तक उन्होंने कई क्लबों के लिए खेला फिर वह एक बार किसी क्लब में ट्रायल के लिए गए वहां उनके खेल को अच्छा देखते हुए एक क्लब ने उन्हें 1500 पाउंड में साइन कर लिया लेकिन वह क्लब पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में था इसलिए उन्हें अपना घर छोड़कर दूसरे शहर में जाना पड़ा और वह बहुत परेशान भी थे यहां पर आती है उनकी सही सोच उन्होंने सोचा कि अगर मैं वहां पर अच्छा खेलता हूं तो मैं कहां से कहां पहुंच जाऊंगा और उनका वह सूचना अच्छा साबित हुआ और उन्होंने खेल तो जीता साथ में लोगों का दिल तक जीत लिया अपने जादुई खेल से) 

फिर उनका खेल बहुत ही ज्यादा अच्छा होता गया और सब को उनका खेल पसंद आने लगा लेकिन उनकी जिंदगी में आया एक ऐसा समय जो उन्हें सोचने पर मजबूर कर देगा 15 साल की उम्र में पता चला कि उन्हें हार्ट प्रॉब्लम है और डॉक्टर ने उन्हें दौड़ने और फुटबॉल खेलने के लिए मना कर दिया अब उनके पास दो रास्ते थे या फिर वह फुटबॉल खेलना छोड़ दे या फिर एक रिस्की हार्ट सर्जरी करवा ले डॉक्टर ने उन्हें कह दिया था कि इस हार्ट सर्जरी में उनकी जान तक भी जा सकती है अब यहां पर आती है इनकी सही सोच जो इनकी जिंदगी का फैसला करेगी उन्होंने सोचा कि मैं फुटबॉल खेलना छोड़ दूंगा तो मैं तो वैसे ही मर जाऊंगा इससे बढ़िया मैं रिस्की हार्ट सर्जरी करवा लेता हूं क्योंकि एक तरफ जान है दूसरी तरफ जागीर है जाना कहां है अब खुदा तय करेगा यहां पर लिया अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा मोड़ लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था इस बंदे को तो बहुत दूर तक जाना था सर्जरी सक्सेसफुल रही और कुछ दिन आराम करने के बाद यह बंदा फिर वापस फुटबॉल खेलने आया यहां पर हुआ इनका सही फैसला जो इनकी लाइफ बदलने वाला था


                     Cristiano Ronaldo

फिर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नए अवतार के साथ अपने फुटबॉल से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया और उनके खेल को देखते हुए पुर्तगाल लिस्बन के एक बहुत बड़े क्लब मैनचेस्टर ने उन्हें बड़ी अमाउंट के साथ साइन कर लिया और इसके लिए क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को 17 मिलियन यूएस डॉलर की अमाउंट दी गई थी और यह फुटबॉल के इतिहास में सबसे ज्यादा दी गई अमाउंट थी उस वक्त की फिर उन्होंने कहीं मैच खेले बहुत ट्रॉफी जीती और फिर उन्होंने एक बार दो हजार करोड़ का भी कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और उससे वह दुनिया की सबसे महंगी फुटबॉल प्लेयर बन गए थे  फुटबॉल इतिहास के तो दोस्तों इस कहानी को पढ़कर आपके अंदर हर चीज को पाने की सोच जरूर जागृत हुई होगी

जिंदगी का सबसे बड़ा सत्य है टैलेंट तो हर इंसान में होता है कोई उस टैलेंट की कदर नहीं करता पता है क्यों जब तक आपका बैंक बैलेंस भारी नहीं होगा तब तक आपके टैलेंट की कोई पहचान नहीं होगी लेकिन जिस बंदे की आपने कहानी पढ़ी उसको देखकर टैलेंट की पहचान बहुत ज्यादा होती है मगर उसे पहचानने वाला इंसान सही होना चाहिए नहीं तो आप खुद है ना लेकिन टैलेंट को पहचानने की ताकत है सबसे बड़ी सोच अगर आपकी सोच सही है तो आपका टैलेंट भी जरूर निखर कर आएगा और आप जरूर कामयाब हो जाएंगे जैसे कि आपने उदाहरण तो देख लिया होगा क्रिस्टियानो रोनाल्डो सोचते कि मैं फुटबॉल खेलना छोड़ देता हूं तो आज वह दुनिया के इतने बड़े महान फुटबॉलर में आते दुनिया के इतने बड़े अमीर फुटबॉलर बन पाते दोस्तों आज क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास क्या नहीं है करोड़ों की गाड़ियों में घूमता है करोड़ों के बंगलों में रहता है करोड़ों के जहाजों में सफर करते करोड़ों का बिजनेस करते है अगर आपको खुद पर विश्वास है और खुद पर तो आप जरूर कामयाब होंगे

                       Cristiano Ronaldo

दोस्तों आप बचपन में सोचते हैं कि हम यह बनेंगे हम वो  बनेंगे आप सोचते तो बहुत हैं कुछ लोग सोच पहचान भी लेते हैं कुछ सोचते ही रह जाते हैं सोचते तो पर सब है जो अपनी सोच को सही से समझ जाता है वह जीवन में हमेशा कामयाबी के लक्ष्य की तरफ बढ़ जाता है लेकिन जो नहीं समझ पाता वह सोचता ही रह जाता है आप सोचते तो बड़ी दूर की है लेकिन उस चीज को पूरी करने से आप डर जाते हैं लेकिन इस डर को ही तो हराना है अपनी सोच को जिताना है अगर आप अपनी सोच सही रखते हो तो जिंदगी में आप आगे बढ़ते हो जैसा कि आपने इस कहानी में पढ़ ही लिया होगा एक उदाहरण- बिल गेट्स को जानते हो जरूर जानते होगे दुनिया में सबसे अमीर आदमियों में उनका नाम आता है अगर वह कंप्यूटर के बारे में इतना कुछ सोचते तो आज हमारे पास माइक्रोसॉफ्ट विंडो होती जिस पर हम कंप्यूटर में बहुत जल्दी से काम कर लेते हैं? 

                                Bill Gates
अगर बिलगेट यह नहीं सोचते और सोच के भी इसे नहीं करते तो क्या हमारे पास माइक्रोसॉफ्ट विंडो कंप्यूटर में होता दोस्तों क्रिएटिव सबके अंदर है माइंड सबका चलता फर्क है सिर्फ सही सोच का ना जाने आप पूरे दिन में आप कितनी बार सोचते हैं कितनी बार हर चीज को करने की जिद ठान लेते हैं लेकिन दूसरे दिन क्या होता है मन ही नहीं करता अगर बिल गेट भी तो यही सोच सकते थे पर इनको तो जाना ही कहीं और था क्या वह नहीं डर रहे थे उन्होंने तू माइक्रोसॉफ्ट को बनाने के चक्कर में अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी थी रात भर दिन भर उस कंप्यूटर में ही लगे रहते थे  लेकिन यहां पर बात आती है उनके अंदर की सही सोच और विश्वास के बारे में उन्हें अपने आप पर पूरा विश्वास था जो मैंने सोचा है उसमें मैं जरूर एक ना एक दिन कामयाब हो जाऊंगा इस काम को पूरा करके दिखाऊंगा बिल गेट्स ने एक बात की थी की तुम गरीब घर में जन्म लिए हो तो यह तुम्हारी गलती नहीं है तुम भगवान को कह सकते हो अगर तुम गरीब मरते हो तो यह तुम्हारी गलती है तुम भगवान को नहीं कह सकते हो दोस्तों यह तो बस कहने की बात है कि तुम लोग कहते हो कि फैमिली वाले सपोर्ट नहीं कर रहे हमारे पास पैसा नहीं है हम करे तो करे क्या भाई तूने यह सोचा है कि तुझे करना क्या है अगर तुमने सोचा है तो उसे कर डालो अब कैसे करना है यह भी बताऊं क्या तुम्हारे अंदर काम करने का जुनून है ना तो तुम मिट्टी के कीचड़ से भी निकलोगे और अमृत के पानी से भी ना होगे याद रखो कामयाबी मेहनत की गुलाम होती है बस तुम्हारी मेहनत सही होनी चाहिए और उसकी सोच सही होनी चाहिए अगर तुमने जो चीज सोचिए अगर तुम वह चीज पूरा नहीं कर पाए ना तो वक्त तो निकल जाएगा तुम वहीं रह जाओगे?

दोस्तों बस इतना याद रखो अपने आप पर पूरा विश्वास रखो अपनी सोच को सही मायने में यूज करना सीखो फिर देखो धरती से आसमान तक का सफर यूं तो होगा से जो लोग सिर्फ सोचते रह जाते हैं वह सिर्फ धरती पर रहते और जो सोचकर उस चीज को पूरा कर डालते हैं वह आसमान में खिलते हैं याद रखना जब तुम तकलीफ में होगे तब तुम्हें वह चीज याद आएगी तुम सोचोगे कि जो मैंने सोचा था वह मैं पूरा कर लेता तो आज मेरी जिंदगी क्या से क्या होती है मुझे लगता है कि आप लोगों को इस कहानी से कुछ शिक्षा मिली होगी कि हमें हर चीज को पाने की अच्छा सोच रखना चाहिए हर चीज को अच्छा ही करने की चाहत रखनी चाहिए जैसे कि आपने देख ही लिया होगा किस जैसे कि आपने पढ़ लिया होगा कि सोच का कितना बड़ा महत्व होता है इसमें आपने सोच के बारे में इतने बड़े-बड़े महान लोगों के बारे में जानना उनकी सही सोच के फैसले के बारे में जाना और उनके अंदर के विश्वास को आपने पहचाना मुझे लगता है कि आपको यह कहानी अच्छी लगी होगी तो दोस्तों यही होती है इंपॉर्टेंट थिंकिंग महत्वपूर्ण सोच जिसके बारे में आपने आज जाना ठीक है यह पूरी कहानी पढ़ने के लिए धन्यवाद.?

आप अपनी सोच को और अच्छी तरीके से समझने के लिए  और ऐसी कहानियां पढ़ने के लिए आप इस वेबसाइट पर आ सकते हैं और ऐसी बहुत सी थिंकिंग के बारे में आप जान सकते हैं मैं रोज आर्टिकल्स आपके लिए लेकर आऊंगा जो आपको पढ़ने के लिए बहुत से आर्टिकल्स मिलेंगे जैसे कि स्टडीज की थिंकिंग के बारे में जानेंगे औरतों में आपको बहुत सारी थिंकिंग के बारे में एक्सप्लोरर कराऊंगा हम चांद तारों की थिंकिंग के बारे में भी जानेंगे फिजिक्स में कोई इंटरेस्ट है तो इसको भी हम बताएंगे हम चांद तारों की थिंकिंग के बारे में भी जानेंगे फिजिक्स में आपको कोई इंटरेस्ट है तो इसको भी हम जानेंगे पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद मुझे आशा है कि आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर इसमें कुछ आपको बुरा लगा होगा तो मुझे माफ करना? और कमेंट करके बताना आपको क्या बुरा लगा प्लीज?

                        Cristiano Ronaldo            

                              Bill Gates 

हम धन्यवाद करते हैं कि इन महान इंसानों का जिनका हमने इस कहानी में नाम लिया बिल गेट एंड क्रिस्टियानो रोनाल्डो अगर इनके बारे में कुछ भी बुरा लिख दिया हो तो हमें प्लीज माफ कर देना?