BLOG
बिल गेट्स कि फेलियर से सक्सेस तक की कहानी
याद रखना गलतियां उन्हीं से होती है फेल वही होते हैं जो लोग कोशिश करते हैं और उनकी गलतियों की खोज वही लोग करते हैं, जो खुद कुछ नहीं करते! इसीलिए अपनी सोच अपना नजरिया अपना एटीट्यूड इतना पॉजिटिव रखो कि लाइफ में कितनी भी बड़ी प्रॉब्लम क्यों ना आ जाए, आप उससे भी भीड़ जाओगे! अपने एटीट्यूड को पहाड़ जैसा बनाओ जिसे कोई बवंडर तक ना हिला पाए, और फेलियर को अपनाना सीखो! फेल सब होते हैं जो भी बंदा आज कामयाब है वो भी कभी ना कभी फेल हुआ था!
Microsoft जैसी मल्टी बिलेनियर डॉलर की कंपनी बनाने वाले Bill Gates अपने शुरुआती दौर में बहुत सी चीजों में फेल हो चुके हैं! और आज वो बहुत बड़े एक जाना माना नाम बन चुके हैं! बिल गेट्स कहते हैं कि बचपन में मैं कुछ सब्जेक्ट में फेल हुआ था
पर मेरा एक दोस्त है, जो हर सब्जेक्ट में पास हुआ था और अब मेरा दोस्त एक Software कंपनी में इंजीनियर की पोस्ट पर काम करता है! और जिस कंपनी में वो काम करता है, उस कंपनी का मालिक हूं मैं, इस चीज से बस इतना याद
रखना कि मास्क ही सब कुछ नहीं है!
रखना कि मास्क ही सब कुछ नहीं है!
और बिल गेट्स यह भी कहते हैं, कि
अपने आप को कभी भी किसी से तुलना मत करो तुलना करना सबसे बड़ा इंसल्ट होता है जो आप अपने आप को कर सकते हो!
तुलना करने से ज्यादा कुछ नहीं होता आपकी हिम्मत कम होती है, या फिर आपका घमंड बढ़ता है! अगर आपने तुलना किया और आप उस दूसरे इंसान से नीचे हो तो आपकी हिम्मत कम होगी और ऊपर होगे तो आप का घमंड बढ़ेगा! तो ऐसा मानना है दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बिल गेट्स का
जो अपनी सच्ची लगन और मेहनत के बल पर इस मुकाम पर आ पहुंचे हैं! अगर वो चाहे तो इस दुनिया में अपना एक अलग देश बना सकते हैं और वो देश दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक होगा और अभी के हिसाब से बिल गेट्स दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी है जिनकी लगभग संपत्ति $124billion-dollar है, और बिल गेट्स 1 दिन में लगभग ₹80 करोड़ रुपए तक कमा लेते हैं! और सिर्फ इतना ही नहीं,
Bill Gates जब तक जिंदा रहेंगे तब तक वो यूं ही इतने या उससे भी ज्यादा पैसे कमाते रहेंगे!
इस सफलता के मुकाम को हासिल करने के लिए बिल गेट्स ने अपने जीवन में जो कुछ भी किया है! वो सभी चीजों को जानेंगे बस इसको पूरा जरूर पढ़ना क्योंकि समझ पूरा पढ़कर ही आएगा और अगर आप Students हो तो इसको जरूर पढ़ना क्योंकि ऐसे इंसान की कहानी में ज्ञान का एक बहुत बड़ा भंडार छुपा हुआ है! जो आपको जानना ही चाहिए और इसीलिए इसको पूरा लास्ट तक पढ़ना!
तो Bill Gates की कहानी की शुरुआत होती है! साल 1955 में जब 28 अक्टूबर के दिन सिएटल, वाशिंगटन,संयुक्त राज्य अमेरिका, (U.S.A) में बिल गेट्स का जन्म हुआ! उनका पूरा नाम है विलियम हेनरी गेट्स, उनके पिता का नाम विलियम हेनरी गेट्स सीनियर और उनकी मां का नाम मैरी मैक्सवेल गेट्स था!
जब बिल गेट्स बड़े हुए तब उनके माता-पिता ने उनका एडमिशन लेकसाइड स्कूल मैं करवाया जोकि सिएटल, वाशिंगटन, में मौजूद उस समय का बहुत बढ़िया स्कूल था! और स्कूल में बिल गेट्स पढ़ाई लिखाई में एक अच्छे इंटेलिजेंट स्टूडेंट साबित हुए, उन में बचपन से ही पढ़ने की एक अलग ही भूख थी! बिल गेट्स घंटो घंटो भर तक स्कूल कि लाइब्रेरी कि किताबों के साथ-साथ इनसाइक्लोपीडिया भी पढ़ा करते थे!
साल 1969 में बिल गेट्स ने अपना हाईस्कूल शुरू किया! और यह वो समय था जब पहली बार इंसान चांद पर गया था, और यह मिशन कंप्यूटर की मदद से ही सक्सेसफुल हुआ था,
उसी दौरान एक सिएटल नाम की कंपनी ने अपने कंप्यूटर लेकसाइड स्कूल के विद्यार्थियों को सिखाने और उनको जानने के लिए दिए! और बिल गेट्स तो पहले से ही किसी भी नई चीज के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए उत्सुक रहते थे! और इसीलिए उन्होंने अपना एडमिशन कंप्यूटर क्लास में करवा लिया! और बहुत ही कम समय में बिल गेट्स का कंप्यूटर में इंटरेस्ट बढ़ने लगा! लेकिन बिल गेट्स को कंप्यूटर चलाने से ज्यादा यह जानने की उत्सुकता रहती थी कि आखिर यह कंप्यूटर काम कैसे करता है! और इसीलिए वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय कंप्यूटर क्लास में बिताते थे,
फिर 1 दिन कंप्यूटर क्लास में बिल गेट्स की मुलाकात पॉल एलन से हुई जो उनसे 2 साल बड़े थे! वैसे तो इन दोनों के ख्याल और विचार एक दूसरे से बहुत ज्यादा अलग थे, क्योंकि जहां एलन का स्वभाव बहुत शांत और शर्मिला था वहीं बिल गेट्स का स्वभाव उनसे बहुत अलग था, लेकिन अपने अपने कंप्यूटर के मिलते जुलते विचारधाराओं से वो दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त बन गए! एक बार तो बिल गेट्स के स्कूल वालों ने उन्हें और उनके दोस्त एलन को कंप्यूटर क्लास में जाने से सख्त मना कर दिया! क्योंकि वो दोनों अपनी पढ़ाई छोड़ कर सारा दिन कंप्यूटर क्लास में बिताते थे और कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ करते थे! फिर कुछ समय बाद दोनों को कंप्यूटर क्लास अटेंड करने की परमिशन मिल गई!
साल 1970 में जब बिल गेट्स 15 साल के थे, तब उन्होंने पॉल एलन के साथ मिलकर traf-O-data नाम का एक ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम बनाया जो सिएटल शहर में होने वाले यातायात के ट्रैफिक पर नजर रखता था! और इसके लिए उन्हें पूरे 20 हजार डॉलर मिले जो कि इनकी पहली कमाई थी और इसी के साथ बिल गेट्स ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में प्रवेश कर लिया था!
साल 1972 मैं जब बिल गेट्स केवल 17 साल के थे तब उन्होंने अपने दोस्त एलन के साथ मिलकर खुद की कंपनी खोलने की प्लानिंग शुरू कर दी थी! लेकिन बिल गेट्स के माता पिता चाहते थे कि बिल गेट्स हाई स्कूल पार करके कॉलेज में जाकर कानून की शिक्षा ले और उनके पिता ने बिल गेट्स को काफी जोर दिया कानून की शिक्षा लेने के लिए क्योंकि बिल गेट्स के पिता खुद एक प्रोफेशनल वकील थे!
साल 1973 मैं बिल गेट्स ने अपना हाईस्कूल बहुत ही अच्छे मार्क्स से पास किया और उनके माता-पिता बहुत ज्यादा खुश हुए और उन्होंने बिल गेट का एडमिशन हावर्ड यूनिवर्सिटी में करवा दिया! और चाहते थे कि बिल गेट्स अब कानून की शिक्षा ले, लेकिन बिल गेट्स का तो सपना कुछ और ही था! लेकिन फिर भी उन्होंने अपने पिता की बात मानी और पूरे ध्यानपूर्वक कानून की पढ़ाई शुरू कर दी, लेकिन उसमें उन्हें इतना समझ नहीं आ रहा था, जितना उन्हें कंप्यूटर में समझ आता था! इसीलिए वो अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त हावर्ड कंप्यूटर सेंटर में ही बिताते थे!
साल 1974 में एलन को पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक नाम की मैगजीन मिली जिस के कवर पेज पर दुनिया का पहला मिनी कंप्यूटर Altair 8800 की घोषणा की गई, और यह खबर जल्दी से एलन ने बिल गेट्स को बताया! और वो दोनों ही इस बात से बहुत खुश हुए, क्योंकि वो जानते थे की अगर यह कंप्यूटर बन गया तो दुनिया में हर इंसान इस कंप्यूटर का इस्तेमाल करके अपना काम आसान कर सकेगा इस कंप्यूटर को न्यू मैक्सिको मैं एक ऐड रोबोट कंपनी के द्वारा बनाया गया था! और जो इस कंपनी को चला रहे थे!
हेनरी एडवर्ड रोबोट ढूंढ रहे थे ऐसे इंसान को जो एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाए जो उनके इस कंप्यूटर को चला सके बिल गेट्स और पॉल एलन के पास यह सबसे बड़ा मौका था, और वक्त को ना ज्यादा गवाते हुए उन्होंने जल्दी से इस कंपनी से कांटेक्ट किया! और बताया कि हम किसी बेसिक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम पर काम कर रहे हैं, जो कि Altair 8800 कंप्यूटर को चलाएगा! और उसके बाद उन दोनों ने पूरे 2 महीने तक दिन रात हावर्ड कंप्यूटर सेंटर में काम किया और एक सॉफ्टवेयर तैयार किया!
साल 1975 को उस सॉफ्टवेयर को Altair 8800 कंप्यूटर में इंस्टॉल किया गया वो सही से काम करने लगा! और यह उन दोनों का उस समय का सबसे बड़ा सक्सेस था और इसके बाद इन दोनों ने कभी ना रुकने का फैसला कर लिया! और सिर्फ 19 साल की उम्र में बिल गेट्स ने पॉल एलन के साथ मिलकर

साल 1975 में Microsoft कंपनी लॉन्च कर दी और ऐड रोबोट कंपनी के साथ मिलकर काम करने लगे बिल गेट्स कंप्यूटर के काम में इतने ज्यादा व्यस्त हो गए कि वो अपनी पढ़ाई को ठीक से समय नहीं दे पा रहे थे! और इसीलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई को फाइनल ईयर से पहले ही छोड़ दिया! कंपनी के शुरुआती दौर में उन्हें बहुत सी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा क्योंकि लोग पर्सनल कंप्यूटर तो खरीदी रहे थे! लेकिन इंफॉर्मेशन और सॉफ्टवेयर को एक दूसरे के साथ शेयर कर रहे थे! और इसीलिए लोगों को सॉफ्टवेयर के लिए पैसे खर्च करने में कोई इंटरेस्ट नहीं था! लेकिन बिल गेट्स और एलन ने इस सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की थी, और इसीलिए उन्हें बहुत ज्यादा बुरा लग रहा था! लेकिन बिल गेट्स का ध्यान सिर्फ सॉफ्टवेयर बनाने में ही नहीं उसके साथ-साथ बिजनेस को आगे बढ़ाने और कंपनी को एक अच्छे लेवल पर ले जाने का था!
सिर्फ इतना ही नहीं! बिल गेट्स कंपनी के employees के द्वारा बनाए गए कोड को खुद चेक करते और उसमें से एरर को ढूंढते!
बिल गेट्स की मेहनत और सच्ची लगन की वजह से कंपनी की पोजीशन दिन पर दिन Apple, Intel और IBM जैसी बड़ी-बड़ी हार्डवेयर बनाने वाली कंपनियों की तरह बढ़ती जा रही थी!
साल 1978 का लास्ट महीना आते आते इन सॉफ्टवेयर कि sell, 10 लाख से भी ऊपर चली गई, और बहुत ही कम समय में माइक्रोसॉफ्ट के 13 employees से 128 हो गई!
साल 1980 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के पास बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी आई! दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी IBM ने अपने पर्सनल कंप्यूटर के लिए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को सॉफ्टवेयर बनाने का ऑफर दिया और यह बिल गेट्स और एलन के लिए बहुत अच्छा ऑफर था! इसीलिए उन्होंने IBM कंपनी के लिए एक नया सॉफ्टवेयर MS-Dos बनाया! और ऐसे ही मार्केट में बहुत सी कंप्यूटर बनाने वाली कंपनियां आई जिन्होंने IBM से भी सस्ते कंप्यूटर मार्केट में उतारे और माइक्रोसॉफ्ट ने उन्हें भी अपने सॉफ्टवेयर बेचे!
साल 1981 में बिल गेट्स Microsoft कंपनी के President और पॉल एलन एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट बन गए!
साल 1983 आते-आते माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का टर्नओवर 4 मिलियन डॉलर से बढ़कर 16 मिलियन डॉलर तक हो गया और पूरी दुनिया में जितने भी Personal Computers थे उस में 30 से 40% माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सॉफ्टवेयर चलाए जा रहे थे!
साल 1983 तक बिल गेट्स और एलन के बनाए गए सॉफ्टवेयर की डिमांड पूरी दुनिया में बढ़ती जा रही थी! और वहीं दूसरी ओर पॉल एलन को कैंसर जैसी बीमारी हो गई हालांकि वो कुछ समय बाद धीरे-धीरे ठीक होने लगे, लेकिन वो माइक्रोसॉफ्ट के काम में ज्यादा वक्त नहीं दे सकते थे! और इसीलिए उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट छोड़ दिया और यहीं बिल गेट्स और एलन के पार्टनरशिप का अंत हो गया!
साल 1984 मैं सिर्फ बिल गेट्स ही माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का इकलौता चेहरा रह गए और उनकी मेहनत और लगातार काम की वजह से साल 1985 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने 140 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की कमाई की और साल 1986 मैं बिल गेट्स ने पहली बार माइक्रोसॉफ्ट का प्रोडक्ट Microsoft window मार्केट में लॉन्च किया! इसमें कोई भी कंप्यूटर को Mouse की जरिए बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकता था और दुनिया भर के हर लोगों ने इस सॉफ्टवेयर को बहुत पसंद किया!
साल 1987 तक बिल गेट्स इस दुनिया के सबसे कम उम्र के अमीर इंसानो में से एक बन गए थे और इसी साल माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को बहुत बड़ी मुश्किल का सामना भी करना पड़ा क्योंकि IBM ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सॉफ्टवेयर MS-Dos को अपने खुद के बनाए गए सॉफ्टवेयर OS/2 से चेंज कर दिया और माइक्रोसॉफ्ट को IBM से बाहर कर दिया!
लेकिन बिल गेट्स ने अपने सबसे बड़े कस्टमर को खोने के बाद भी हार नहीं मानी और अपने माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करना शुरू कर दिया!
22 मई साल 1990 मैं माइक्रोसॉफ्ट ने एक नई Window 3.0 को लॉन्च किया और साथ ही साथ बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट के रेट भी कम कर दिए! क्योंकि वो चाहते थे कि ज्यादा से ज्यादा लोग यह Window खरीदें और इस्तेमाल करें! और इस वजह से IBM का OS/2 सॉफ्टवेयर मार्केट में फेल हो गया और Microsoft window 3.0 सबसे ज्यादा बिकने वाली window बन गई!
1 जनवरी साल 1994 मैं बिल गेट्स ने Microsoft कंपनी में बहुत लंबे समय से काम कर रही मेलिंडा फ्रेंच से शादी कर ली, लेकिन बिल गेट्स की शादी के कुछ महीने बाद ही 10 जून 1994 को बिल गेट्स की मां कि ब्रेस्ट कैंसर के कारण मौत हो गई! और बिल गेट्स इससे बहुत ज्यादा दुखी हुए!
साल 1995 को बिल गेट्स ने अपनी नई Microsoft Window 95 को लांच किया और यह साल माइक्रोसॉफ्ट के लिए बहुत अच्छा रहा! बिल गेट्स सिर्फ 42 साल की उम्र तक अमेरिका में रहने वाले दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए थे! और उनके पास लगभग 50 बिलियन डालर की संपत्ति थी और जो के आज के समय में 124 बिलीयन डॉलर हो चुकी है!
लेकिन क्या आप जानते हैं, कि बिल गेट्स ने
अपने बच्चों को कितनी संपत्ति दी है! जी हां उनके पास दो बेटी और एक बेटे हैं, बिल गेट्स की इतनी बड़ी संपत्ति होने के बाद भी बिल गेट्स ने अपने बच्चों को अपनी संपत्ति में से बहुत ही कम संपत्ति देने का फैसला किया है! और इसके बारे में पूछे जाने पर बिल गेट्स ने कहा कि मैं अपने बच्चों को सिर्फ अच्छी शिक्षा दूंगा! और इतनी ज्यादा संपत्ति मैं अपने बच्चों के पास छोड़कर जाना ठीक नहीं समझता, मैंने कुछ समय पहले ऐसा सोचा कि मेरी संपत्ति जो समाज से आई है, वो वापस समाज में ही जानी चाहिए! और इसीलिए
बिल गेट्स को अनगिनत धन-संपत्ति दान करने के लिए बहुत सारे अवार्ड से सम्मानित किया गया है! बिल गेट्स दुनिया के सबसे कामयाब और अमीर बिजनेसमैन तो हैं, लेकिन उसी के साथ-साथ वो बहुत नेक दिल और अच्छे इंसान भी हैं! साल 2014 में बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन पोस्ट से रिजाइन करके,
सत्य नडेला को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का CEO बनाया जो कि एक भारतीय हैं! और अब बिल गेट्स अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स के साथ मिलकर, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के नाम से एक NGO चलाते हैं!
जो कि अमेरिका और भी अदर कंट्री, के लोकल एरिया में साफ पानी, एजुकेशन और बच्चों के हेल्थ, पर ध्यान देता है!
बिल गेट्स ने अपने जीवन में कभी भी हार नहीं मानी! बिल गेट्स हमेशा से एक बात कहते हैं!
गलतियां तो सभी से होती है, लेकिन जो इंसान अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करता है, वही जीवन में सफल हो पाता है!
बिल गेट्स यह भी कहते हैं, कि जब इंसान के पास पैसा होता है तो वो इंसान खुद भूलता है कि वो कौन है, लेकिन अगर उस इंसान के पास पैसा ना हो तो सारी दुनिया उसे भूल जाती है कि वो कौन है!
अगर तुम गरीब घर में जन्मे हो, तो यह तुम्हारी गलती नहीं है तुम भगवान को कह सकते हो लेकिन अगर तुम गरीब ही मर जाते हो, तो यह तुम्हारी गलती है!
अगर तुम बहुत अच्छा नहीं बना सकते, नहीं कर सकते बहुत अच्छा, तो कम से कम इतना तो कीजिए कि वो अच्छा ही लगे!
तो यह थी बिल गेट्स के द्वारा कही गई बहुत ज्यादा प्रेरित करने वाली कुछ बातें!
अगर हमने Bill Gates के बारे में कुछ भी बुरा भला कह दिया हो तो हमें माफ करना और कमेंट करके बताना कि आपको कैसा लगा हमें आशा है कि आप को अच्छा ही लगा होगा और पूरा पढ़ने के लिए!
दिल से धन्यवाद!