Showing posts with label Real Iron Man. Show all posts
Showing posts with label Real Iron Man. Show all posts

Sunday, March 14, 2021

Real Duniya ka real Iron Man, और सबसे एडवेंचरस बिजनेसमैन में से एक Elon Musk के बारे में जानेंगे!

BLOG   

असली दुनीया का असली आयरन मैन एलोन मस्क  

असली दुनिया का असली Iron Man रिस्क टेकर, इन्नोवेटर और वन ऑफ द मोस्ट एडवेंचरस बिजनेसमैन Elon Musk 

के बारे में जानेंगे  उनके पागलपन किस्सों के बारे में जानेंगे! 

अगर आप Student हो तो इसको पूरा जरूर पढ़ना

क्योंकि 100% यकीनन मानिए कि इसको पूरा पढ़ना, आपका 1 मिनट भी वेस्ट नहीं जाएगा! क्योंकि इनके जिंदगी के कुछ पागलपन के किस्से यकीनन आपका दिमाग हिला देंगे! और हां बुरा नहीं है, बहुत ही अच्छा है अगर पूरा पढ़ोगे तो समझ आएगा ज्यादा!

इनकी कुल संपत्ति है 188 बिलीयन डॉलर यानी इंडियन रुपीस में 13 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा! और इन्होंने दुनिया के सबसे बड़े बड़े बिजनेस को खड़ा किया है! जैसे: PayPal, Tesla Motors, Spacex, और भी कई, और अभी के समय में Forbes के हिसाब से एलोन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी है!

 लेकिन आपने इनकी इतनी बड़ी संपत्ति और इनका इतना बड़ा नाम और पोजीशन को देखा है! लेकिन उसके पीछे का असली संघर्ष आपने नहीं देखा होगा! वो सिर्फ उसी ने देखा होगा जिसकी संपत्ति आप देख रहे हो, क्योंकि कोई भी इंसान जन्म से अमीर पैदा नहीं होता! और इस पोजीशन पर पहुंचने के लिए ना जाने कितनी मेहनत और कितने रिस्क लेने पड़ते है! और ठीक उसी तरह एलोन मस्क ने भी बचपन से बहुत मेहनत और रिस्क लिए हैं!

और बहुत सारे संघर्षों के बाद वो करोड़ों यंगस्टर के लिए एक इंस्पिरेशन बन गए हैं!

और ऐसा ही एक इंस्पिरेशन का बेस्ट एग्जांपल है उनका (Never give up)कभी हार मत मानो, 

हमने नेवर गिव अप वर्ड हजारों बार सुना होगा! और यह एक ऐसी लाइन बन चुकी है, जो अब हमें बोरिंग सी लगती है!

 लेकिन जो एलोन मस्क के साथ हुआ सच में उन्होंने नेवर गिव अप का बेस्ट एग्जांपल दिया!आपको शायद पता होगा कि उनकी स्पेसएक्स कंपनी की शुरुआती दौर में कुछ रॉकेट मिशन बुरी तरीके से फेल हो रहे थे! जब उन्होंने पहली बार रॉकेट लॉन्च किया तो वो ब्लास्ट हो गया था! 

और दूसरी बार रॉकेट अपना रूट स्पेस में भटक गया था और तीसरी बार भी मिशन फेल हो गया! अब आती है बात सोचने की अगर कोई साधारण इंसान का माइंड सेट होता तो वो तीन असफलताओं के बाद कहीं जाकर बैठ जाता और अपने आगे बढ़ने के ख्वाब को वो छोड़ देता! और वो अपने आप से कहता मुझे अपने ख्वाबों को भूल ना हीं होगा! लेकिन इस मामले में एलोन मस्क का माइंडसेट कुछ और कहता है! 

और एलोन मस्क ने हार नहीं मानी और अपना पूरा पैसा लगाकर चौथी बार रॉकेट मिशन लॉन्च किया! और वो वक्त ऐसा था जब उन्होंने अपने करियर का सबसे बड़ा रिस्क लिया था! अब पूछोगे कि वो कैसे वो भी पता चलेगा पूरा पढ़ो समझ आएगा!

 और चौथी बार रॉकेट लॉन्च हुआ और hopefully मिशन सक्सेसफुल हुआ! और एक इंटरव्यू में इनसे पूछा भी गया कि जब तीन बैक टू बैक असफलताएं आपके हाथ लगी! तो आपको लगा नहीं कि अब छोड़ो बहुत हो गया! 

और तभी उन्होंने एक Word कहा Never, कभी नहीं और उन्होंने यह भी कहा जब तक मेरा शरीर मर नहीं जाता तब तक मैं उम्मीद नहीं छोडूंगा! तो सोचिए इतनी तगड़ी माइंड सेट वाला बंदा अगर कामयाब ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता और इनका यह माइंड सेट यह बताता है कि जहां पर किसी भी नॉर्मल बंदे की सोच का End होता है, तो वहां पर इनकी सोच Start होती है! और अगर आप Students हो और आप इनके बारे में नहीं जानते!

तो जान लो क्योंकि इन्हें अगर हम  मोटिवेशन का बाप भी कहें तो भी कम है! और ऐसे इंसान के बारे में ज्यादा जान लेना चाहिए तो चलिए इनकी संघर्षों से भरी कहानी के बारे में शुरू से जानते हैं! और इसको पूरा जरूर पढ़ना 100% गारंटी है आपका 1 मिनट भी वेस्ट नहीं  जाएगा अगर आप ध्यान से पढ़ोगे तो समझ आएगा 

क्योंकि की इनकी स्टोरी बहुत अमेजिंग बहुत इंटरेस्टिंग है!

और इनकी कहानी की शुरुआत होती है आज से करीब 49 साल पहले! जब साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में साल 28 जून 1971 में एलॉन मुस्क का जन्म हुआ! उनके पिता का नाम एरोल मस्क था 

और वह एक इंजीनियर होने के साथ-साथ वह एक प्रोफेशनल पायलट भी थे! और उनकी मां का नाम में मेई मस्क था जो कि एक प्रोफेशनल मॉडल थी! एलोन मस्क को बचपन से ही पढ़ाई में काफी दिलचस्पी थी! और ज्यादातर वक्त वो अपनी किताबों के साथ बिताया करते थे! 

किसी भी नॉर्मल इंसान को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के लिए 6 महीने का समय लगता है! लेकिन इस बंदे में बचपन से ही कुछ खास बात थी जब एलोन मस्क को 9 साल की उम्र में उनको अपना पहला कंप्यूटर मिला तो उस कंप्यूटर के साथ एक प्रोग्रामिंग बुक भी साथ मिली थी! और इस 9 साल के बच्चे ने बिना सोए 3 दिन के अंदर इस बुक को पूरा पढ़ डाला और इस प्रोग्रामिंग नॉलेज को यूज करके 12 साल की उम्र में उन्होंने ब्लास्टर नाम की एक शानदार गेम बनाई!और इस गेम को उन्होंने $500 में एक वीडियो गेम कंपनी को बेच भी दिया!

कहते हैं कि एलोन मस्क के पास फोटोग्राफी मेमोरी है मतलब कि वह एक बार किसी चीज को देख लेते हैं तो वो चीज उन्हें याद हो जाती है! और एलोन मस्क बचपन से ही ज्यादा कंप्यूटर की किताबें पढ़ा करते थे! और शायद यहीं से उन्हें टेक्नोलॉजी की ओर इतना लगाव हो गया था,
 और बचपन में एलोन मस्क को स्कूल में काफी परेशान भी किया जाता था! एक बार तो स्कूल के कुछ शरारती लड़कों ने एलोन मस्क को सीढ़ियों से धक्का दे दिया और उन्हें तब तक मारा जब तक वह भीहोश नहीं हो गए! और उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा! और इन्हीं कारणों की वजह से इनके कुछ खास दोस्त भी नहीं थे!
 और इसीलिए यह बंदा ज्यादातर वक्त अपना किताबें पढ़ने में गुजार दिया करता था!
 एलोन के भाई बताते हैं कि एलोन सात आठ साल की उम्र से दिन के 15 घंटे पढ़ा करते थे! यह अभी आपको थोड़ा सुनने में अजीब सा लगेगा लेकिन यह इनका असली का पागलपन का किस्सा है! और बचपन में एलोन मस्क किसी से भी बात करते करते यह अपनी सोच में खो जाते थे और इन्हें यह तक सुनाई नहीं देता था कि सामने वाला क्या बोल रहा है! और इसी की वजह से उनके माता-पिता को लगा! कि एलोन ठीक से सुन नहीं पा रहे! 
और इसलिए उनके कान का ऑपरेशन भी करवाया! लेकिन एलोन तो एलोन मस्क है उस ऑपरेशन से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा! 
और बाद में उनके पैरंट्स को पता चला कि एलोन का फोकस लेवल इतना ज्यादा है कि अगर यह कुछ सोच रहे होते हैं तो इन्हें आसपास की आवाज तक सुनाई नहीं देती! 
 एलोन मस्क बचपन से इनोवेटिव होने के साथ-साथ बिजनेस माइंडेड भी थे! नहीं तो कौन सा 12 साल का बच्चा खुद का ही प्रोडक्ट बनाकर मार्केट में खुद भेजता है! 
जब एलोन 17 साल के हुए तब उन्होंने पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी मैं एडमिशन लेकर कनाडा शिफ्ट हो गए! और वहां पर उनके कुछ दोस्त भी बने,, और उनके क्लासमेट को क्लब पार्टियां करने का शौक था लेकिन उम्र कम होने के चलते वह ज्यादा क्लब पार्टियां अटेंड नहीं कर सकते थे!
 और उसी समय एलोन और उनके फ्रेंड्स ने एक जुगाड़ लगाया उन्होंने एक ऐसा घर रेंट पर ले लिया जहां पर वो क्लब पार्टियां अटेंड कर सकें! और पार्टी में पर पर्सन $5 की एंट्री फीस चार्ज करते थे, और इससे इनकी पॉकेट मनी और रेंट दोनों ही निकल जाता था! कॉलेज खत्म होने के बाद उन्होंने फिजिक्स में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री ली! 
और फिर उन्होंने PHD करने का सोचा, और 1995 में पीएचडी करने के लिए वो कैलिफ़ोर्नि चले गए! पीएचडी की डिग्री लेने के लिए, इन्होंने वहां एक कॉलेज में एडमिशन करवाया बाकी स्टूडेंट की तरह, और बहुत लंबे समय तक इन्होंने कॉलेज अटेंड किया! जानते हो कितने दिनों तक सिर्फ 2 दिन, और 2 दिन के अंदर ही इन्होंने कॉलेज छोड़ दिया! क्योंकि एलोन को वहां पर वो चीज समझ नहीं आ रहा था जो वह समझना चाहते थे! और जैसा कि जो एलोन मस्क के मन में आया वो इन्होंने खुलकर किया! और एक सफल entrepreneur बनने के लिए अपने कदम बढ़ाए!

एलोन मस्क पेशे (Profession) से एक, Businessman, Entrepreneur और Engineer है! और फिर एलोन मस्क ने अपने भाई के साथ मिलकर साल 1995 में zip2 नाम से एक सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू करी,जो कि अलग-अलग बिजनेसेस के मैप और उनकी इंफॉर्मेशन

 zip2 की वेबसाइट पर प्रोवाइड करते थे! जिससे  बिजनेसेस के ऑनर्स को नेटवर्किंग में हेल्प मिलती थी और एलोन का यह बिजनेस चल पड़ा, और 5 सालों बाद एलोन ने यह कंपनी $307 million की भारी रकम के साथ कंपैक्ट कंपनी को बेच दिया! जो कि इंडियन रुपीस के हिसाब से 2100 करोड़ रुपए बनते हैं! 

और इस मैं एलोन का शेयर $22 मिलियन का था जोकि रुपीस के हिसाब से 150 करोड़ रुपए बनते हैं! और अब एलोन मस्क एक करोड़पति बन चुके थे, उनके पास एक बड़ा सा अपार्टमेंट, स्पोर्ट्स कार और एक प्लेन भी था! और अब एलोन को अपने नए बिजनेस की तलाश थी! और ऐसे ही 1 दिन एलोन बैंक गए हुए थे, वहां उन्होंने देखा कि लंबी लंबी लाइनें लगी हुई थी! और यहीं से जन्म हुआ x.com का, 

एलोन मस्क की यह कंपनी, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, केवल एक ईमेल के थ्रू प्रोवाइड करती थी! शुरुआती दौर में लोग इनकी कंपनी पर भरोसा करने से कतराते थे! लेकिन कुछ समय बाद इनकी कंपनी की एकदम से अच्छी ग्रोथ हुई! और आगे चलकर x.com paypal बनी, 

 तब से अब तक paypal मनी ट्रांसफर का काम कर रही है, और फिर साल 2002 में eBay ने paypal को $1.5 बिलीयन की भारी रकम देकर खरीद लिया! जो कि इंडियन रुपीस के हिसाब से 10 हजार करोड़ रुपए बनते हैं! और इसमें एलोन मस्क सबसे बड़े शेयर होल्डर थे जिसमें उन्हें $165 million मिले! जो की रुपीस में 1400 करोड़ रुपए बनते हैं, 

इस डील के बाद जन्म हुआ paypal माफिया का मतलब कि इसमें जितने भी शेयर होल्डर थे उन्होंने paypal को बेचने के बाद खुद की बड़ी-बड़ी कंपनीस बनाई जिसमें, Spacex, YouTube, Linkedin, Kiva जैसे बड़े बड़े ब्रांड शामिल हैं! paypal बेचने के बाद एलोन मस्क के पास काफी पैसे आ चुके थे! अब उन्हें पूरा करना था अपना स्पेस ट्रैवल का सपना और इस लिए रॉकेट खरीदने के लिए यह बंदा रसिया चला गया! लेकिन वहां रॉकेट का नों नेगोशिएबल $8 million का प्राइस सुनकर यह बंदा वहां से खाली हाथ वापस चला आया!

 लेकिन आते समय अपने साथ एक जज्बा लेकर आया कि रॉकेट तो मैं अब खुद बनाऊंगा! लेकिन किसी भी चीज को बिना समझे जीरो से शुरू करना इतना आसान नहीं होता! कई बार हार का सामना भी करना पड़ता है! और इसलिए एलोन मस्क कहते हैं अगर आपको सच में कुछ करने का मन है! और वो आपके लिए बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट रखता है! तो वो आपको Try करना चाहिए भले ही आपको लगे कि आप उस चीज में फेल हो सकते हो! लेकिन अगर आप उसे ट्राई नहीं करोगे तो ज्यादा बुरा लगेगा! और अगर आप उसे try करके फेल हो गए तो एक फीलिंग रहेगी कि हां मैंने उसे try तो किया!

 तभी एलोन मस्क ने  किताबें पढ़ पढ़ के और एक्सपेरिमेंट कर कर के रॉकेट को बनाना चालू किया! और साथ ही इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी Tesla पर भी इन्वेस्ट किया पर इतनी कोशिशों के बावजूद भी ना कामयाबी बंदे का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं थी!

एक के बाद एक रॉकेट के टेस्टिंग फेल हो रहे थे! और यहां Tesla भी फंडिंग ना मिलने के कारण डूबने के कगार पर थी! लेकिन अपना पूरा पैसा लगाने के बावजूद भी इनके तीनों रॉकेट मिशन फेल हो गए! और एलोन मस्क के करियर का आया बहुत बुरा समय जब इनके पास आखरी 40 मिलियन डॉलर बचे थे और दोनों ही कंपनी बुरी तरीके से डूब रही थी! इनके पास दो ऑप्शन थे कि Spacex में अपना पूरा पैसा लगाकर Tesla को डूबने दो या Tesla में पूरा पैसा लगाकर Spacex को डूबने दो! या फिर दोनों में आधा आधा पैसा लगाकर दोनों को ही डूबने दो! 

और इस सिचुएशन में इन्होंने दूसरा रास्ता चुना! और भाग्यवश इनका चौथा रॉकेट चल पड़ा और साथ ही साथ इनकी किस्मत भी,,, Spacex की कामयाबी देखकर नासा ने इनको $1.5 billion का कांटेक्ट दिया जिसने इनकी डूबती नैया को पार करा दी और आज के समय में Spacex लॉन्चिंग Vehicles बनाने में सबसे आगे है! और फिर उन्होंने साल 2006 में अपने कजंस की कंपनी सोलार्सिटी को फाइनेंशली हेल्प करी और साल 2013 में सोलार्सिटी U.S कि सोलर पावर सिस्टम प्रोवाइड करने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई!

और फिर 2016 में सोलार्सिटी को Tesla ने अपने अंडर में ले लिया! और आज के समय में  सोलार्सिटी पूरी तरीके से टेस्ला के अंडर में काम करती है! Spacex, Tesla Motors और Solar City के साथ-साथ एलोन मस्क कि और भी कंपनी है! जोकि इनोवेटिव कंपनी है!

 जिसमें द बोरिंग कंपनी, जोकि ट्रैफिक कम करने के लिए कई सारी जगहों पर वर्ल्ड क्लास टनल बना रही है! और दिसंबर 2015 में एलोन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ई कंपनी की शुरुआत करी जिसका नाम open A.I रखा! जिसके तहत वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसई मशीनों को इंसानों के लिए सुरक्षित बनाना चाहते हैं! 


2016 में एलोन मस्क न्यूरलिंक कंपनी के कोफाउंडर बने और यह कंपनी अपाहिज इंसानों के लिए एक ब्रेन मशीन तैयार कर रही है! जोकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसई और ह्यूमन ब्रेन को जोड़ने के काम में आएगी! 

और साथ ही एलोन मस्क एक स्टार लिंक नाम के प्रोजेक्ट पर काम भी कर रहे हैं! 

जिसके चलते वो 12,000 सेटेलाइट स्पेस में भेजेंगे जोकि अर्थ की ऑर्बिट में स्टार जैसी चैन बनाएगा और इसी स्टार लिंक के जरिए पूरी दुनिया में हर जगह इंटरनेट प्रोवाइड कराया जाएगा!

तो कुल मिला जुला के देखाना आपने कि एलोन मस्क केसे और कितने कामों में लगे हुए हैं! और इन कामों से उन्होंने साबित कर दिया है कि उनके जैसा सोच रखने वाला बंदा ही जिंदगी में कुछ बड़ा कर पाता है! 

वैसे तो एलोन मस्क एक जानी मानी हस्ती हैं! और पूरी दुनिया में अपनी पहचान और नाम बना चुके हैं! और इतने ज्यादा कामयाब होने के बाद भी एलोन मस्क अभी भी यही कहते हैं कि दुनिया भर में अभी भी ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिसे बेहतर करके इंसानों की जिंदगी और भी आसान की जा सकती है! और इनकी यही बातें और काम

इन्हें Elon Musk से The Elon Musk बनाता है! 

आशा है, कि आप को Blog सच में पसंद आया होगा! और अगर हमने एलोन मस्क के बारे में कुछ भी बुरा भला कह दिया हो तो हमें माफ करना!

 र ऐसे ही अमेजिंग और इंटरेस्टिंग Blogs पढ़ने के लिए आप हमें कमेंट जरूर करना और हो सके तो ज्यादा शेयर भी करना! 

और पूरा Blog पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद!,,,🙏