ARTICLE क्रिस्टियानो रोनाल्डो कि सोच कहानी
हेलो दोस्तों स्वागत करता हूं अपने इंपॉर्टेंट थिंकिंग में इस आर्टिकल में एक महान इंसान के बारे में बताने जा रहा हू ध्यान से पढ़ना हर चीज को पाने की सोच पर मजबूर कर देगी यह कहानी ! आपने तो देख लिया होगा कि मैं किसी इंसान की बात कर रहा हूं यह और कोई नहीं पुर्तगाल की महान फुटबॉलर Cristiano Ronaldo है!
HINDI
जी हां मैं बात कर रहा हूं क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की इस बंदे को कौन नहीं जानता हर बच्चे बच्चे से पूछो आपका फेवरेट Footballer कौन है क्रिस्टीयानो रोनाल्डो मैं आपको इस बंदे की सोच के बारे में कुछ बताना चाहता हूं आज इस बंदे के पास जो मुकाम है ना उसे शायद से कोई हाई क्लास Family से बिलॉन्ग करने वाला भी बंदा नहीं सोच सकता है और यह बंदा क्रिस्टीयानो रोनाल्डो और यह ऐसी फैमिली से बिलॉन्ग करते थे हाई क्लास तो छोड़ो यह मिडिल क्लास भी नहीं एक लो क्लास की फैमिली से बिलॉन्ग करते थे और इनके पिताजी एक माली थे जोकि पौधों में पानी दिया करते थे और इनकी फैमिली में दो बड़ी बहने और एक बड़ा भाई और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जो कि सबसे छोटे बेटे थे उस फैमिली के अब बात आती है सोच पर सोचो एक इतने लो क्लास फैमिली का बंदा क्रिस्टियानो रोनाल्डो जो कि उनके पिताजी एक माली थे फुटबॉल प्लेयर बनने का तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता हां बचपन में हम Football खेलते हैं क्रिकेट खेलते हैं ना जाने कितनी गेम खेलते हैं हमारा मन करता है हम क्या-क्या ना बने बिजनेसमैन बने पायलट बने हर चीज बनने का मन करता है बचपन में 100% बच्चे यह सोचते हैं कि हम क्रिकेटर बन जाएंगे दूसरे दिन सोचते हैं की फुटबॉलर बन जाएंगे तीसरे दिन सोचते हैं कि हम पायलट बन जाएंगे फिर सोचते हैं कि अरे यार मजा नहीं आ रहा चल बड़े होकर ही सोचेंगे अभी तो बहुत समय पड़ा है हां अब बात आती है जहां बहुत समय पड़ा है अगर यह तुमने सोच लिया तो फिर तुम रहने दो हां बचपन में हम बहुत चीजें सोचते हैं कि हम यह बन जाएंगे हम वह बन जाएंगे लेकिन 100% में से 2 से 5 % ही बच्चे कामयाब हो पाते हैं चलो अब मैं आपको बताता हूं क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की थिंकिंग के बारे में कि वह क्या सोचते थे और कैसे उन्हें यह कामयाबी हासिल की
चलो जानते हैं दुनिया के सबसे बेहतरीन और महंगे खिलाड़ी के बारे में यूं तो इन्हें खेल के दुनिया का राजा कहे इसमें कोई शक नहीं कहां जाता है कि क्रिस्टीयानो से भी अच्छा फुटबॉल लियोन मेसी खेलते हैं हां वह भी बहुत बेहतरीन खिलाड़ी है लेकिन इसमें बात हो रही है क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की सोच और उनकी संघर्ष भरी कहानी के बारे में कि वह कैसे फुटबॉल की दुनिया के राजा बने
(क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म 5 फरवरी 1985 को पुर्तगाल के एक शहर पंचल में हुआ था इनका पूरा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो डॉस सैंटोस अवीयरो है क्रिस्टियानो रोनाल्डो जो कि उनके पिता डेनिस अवीयरो ने यह नाम रखा था क्रिस्टियानो रोनाल्डो वह बहुत छोटे से घर में रहते थे उस घर में उनका गुजारा बहुत मुश्किल से होता था उस घर की तो छत तक टपकती थी लेकिन क्रिस्टीयानो रोनाल्डो का मन खेल में ही ज्यादा लगता था पढ़ाई में उनका ज्यादा मन नहीं लगता था उनको बचपन से ही फुटबॉल खेलना बहुत पसंद था इसीलिए उनको 8 साल की उम्र में एंडोरीना स्पोर्ट्स क्लब में शामिल कर लिया था
(अब यहां से शुरू होती है क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की फुटबॉल की संघर्ष की कहानी कहते है ना जहां चाह वहां रहा है लेकिन जाना कहां है वह सोचना है फिर उन्होंने 8 साल की उम्र से 12 साल की उम्र तक उन्होंने कई क्लबों के लिए खेला फिर वह एक बार किसी क्लब में ट्रायल के लिए गए वहां उनके खेल को अच्छा देखते हुए एक क्लब ने उन्हें 1500 पाउंड में साइन कर लिया लेकिन वह क्लब पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में था इसलिए उन्हें अपना घर छोड़कर दूसरे शहर में जाना पड़ा और वह बहुत परेशान भी थे यहां पर आती है उनकी सही सोच उन्होंने सोचा कि अगर मैं वहां पर अच्छा खेलता हूं तो मैं कहां से कहां पहुंच जाऊंगा और उनका वह सूचना अच्छा साबित हुआ और उन्होंने खेल तो जीता साथ में लोगों का दिल तक जीत लिया अपने जादुई खेल से)
फिर उनका खेल बहुत ही ज्यादा अच्छा होता गया और सब को उनका खेल पसंद आने लगा लेकिन उनकी जिंदगी में आया एक ऐसा समय जो उन्हें सोचने पर मजबूर कर देगा 15 साल की उम्र में पता चला कि उन्हें हार्ट प्रॉब्लम है और डॉक्टर ने उन्हें दौड़ने और फुटबॉल खेलने के लिए मना कर दिया अब उनके पास दो रास्ते थे या फिर वह फुटबॉल खेलना छोड़ दे या फिर एक रिस्की हार्ट सर्जरी करवा ले डॉक्टर ने उन्हें कह दिया था कि इस हार्ट सर्जरी में उनकी जान तक भी जा सकती है अब यहां पर आती है इनकी सही सोच जो इनकी जिंदगी का फैसला करेगी उन्होंने सोचा कि मैं फुटबॉल खेलना छोड़ दूंगा तो मैं तो वैसे ही मर जाऊंगा इससे बढ़िया मैं रिस्की हार्ट सर्जरी करवा लेता हूं क्योंकि एक तरफ जान है दूसरी तरफ जागीर है जाना कहां है अब खुदा तय करेगा यहां पर लिया अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा मोड़ लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था इस बंदे को तो बहुत दूर तक जाना था सर्जरी सक्सेसफुल रही और कुछ दिन आराम करने के बाद यह बंदा फिर वापस फुटबॉल खेलने आया यहां पर हुआ इनका सही फैसला जो इनकी लाइफ बदलने वाला था
फिर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नए अवतार के साथ अपने फुटबॉल से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया और उनके खेल को देखते हुए पुर्तगाल लिस्बन के एक बहुत बड़े क्लब मैनचेस्टर ने उन्हें बड़ी अमाउंट के साथ साइन कर लिया और इसके लिए क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को 17 मिलियन यूएस डॉलर की अमाउंट दी गई थी और यह फुटबॉल के इतिहास में सबसे ज्यादा दी गई अमाउंट थी उस वक्त की फिर उन्होंने कहीं मैच खेले बहुत ट्रॉफी जीती और फिर उन्होंने एक बार दो हजार करोड़ का भी कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और उससे वह दुनिया की सबसे महंगी फुटबॉल प्लेयर बन गए थे फुटबॉल इतिहास के तो दोस्तों इस कहानी को पढ़कर आपके अंदर हर चीज को पाने की सोच जरूर जागृत हुई होगी
जिंदगी का सबसे बड़ा सत्य है टैलेंट तो हर इंसान में होता है कोई उस टैलेंट की कदर नहीं करता पता है क्यों जब तक आपका बैंक बैलेंस भारी नहीं होगा तब तक आपके टैलेंट की कोई पहचान नहीं होगी लेकिन जिस बंदे की आपने कहानी पढ़ी उसको देखकर टैलेंट की पहचान बहुत ज्यादा होती है मगर उसे पहचानने वाला इंसान सही होना चाहिए नहीं तो आप खुद है ना लेकिन टैलेंट को पहचानने की ताकत है सबसे बड़ी सोच अगर आपकी सोच सही है तो आपका टैलेंट भी जरूर निखर कर आएगा और आप जरूर कामयाब हो जाएंगे जैसे कि आपने उदाहरण तो देख लिया होगा क्रिस्टियानो रोनाल्डो सोचते कि मैं फुटबॉल खेलना छोड़ देता हूं तो आज वह दुनिया के इतने बड़े महान फुटबॉलर में आते दुनिया के इतने बड़े अमीर फुटबॉलर बन पाते दोस्तों आज क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास क्या नहीं है करोड़ों की गाड़ियों में घूमता है करोड़ों के बंगलों में रहता है करोड़ों के जहाजों में सफर करते करोड़ों का बिजनेस करते है अगर आपको खुद पर विश्वास है और खुद पर तो आप जरूर कामयाब होंगे
दोस्तों आप बचपन में सोचते हैं कि हम यह बनेंगे हम वो बनेंगे आप सोचते तो बहुत हैं कुछ लोग सोच पहचान भी लेते हैं कुछ सोचते ही रह जाते हैं सोचते तो पर सब है जो अपनी सोच को सही से समझ जाता है वह जीवन में हमेशा कामयाबी के लक्ष्य की तरफ बढ़ जाता है लेकिन जो नहीं समझ पाता वह सोचता ही रह जाता है आप सोचते तो बड़ी दूर की है लेकिन उस चीज को पूरी करने से आप डर जाते हैं लेकिन इस डर को ही तो हराना है अपनी सोच को जिताना है अगर आप अपनी सोच सही रखते हो तो जिंदगी में आप आगे बढ़ते हो जैसा कि आपने इस कहानी में पढ़ ही लिया होगा एक उदाहरण- बिल गेट्स को जानते हो जरूर जानते होगे दुनिया में सबसे अमीर आदमियों में उनका नाम आता है अगर वह कंप्यूटर के बारे में इतना कुछ सोचते तो आज हमारे पास माइक्रोसॉफ्ट विंडो होती जिस पर हम कंप्यूटर में बहुत जल्दी से काम कर लेते हैं?