Monday, February 22, 2021

(king of football Neymar.jr) नेमार.jr कैसे इस बंदे ने इतने कम समय में फुटबॉल की दुनिया में अपना इतना बड़ा नाम बनाया! तो चलो जाने इनकी संघर्ष से भरी पूरी कहानी!

ARTICLE  

king of football Neymar.jr

क्या आपको पता है कि चैंपियन कैसे बनते हैं ना ही पैसों से ना ही अपने हैसियत से यह बनते हैं अपनी मेहनत से अपनी  तकलीफों की आग में जलकर! यह वो पागल लोग हैं जिन्हें अपने रास्ते से कोई नहीं हटा सकता अगर पूरी दुनिया भी इनके सामने रुकावट बनकर खड़ी हो जाए तो यह बंदे उनका भी सामना कर के अपनी मंजिल तक पहुंची जाते हैं! 

और ऐसे ही जोश और संघर्ष से भरी हुई फुटबॉल की दुनिया का एक बहुत ही बेहतरीन Football player नेमार जूनियर की कहानी है! इतने कम समय में इस बंदे ने फुटबॉल पर अपनी हुकूमत करनी शुरू कर दी है! क्योंकि जिंदगी आजमाती उसी को है जो रास्तों में बने रुकावटो पर चलना जानता है! और जिंदगी में जीत भी हमेशा उसी की होती है जो हार कर भी मुस्कुराना जानता है! 
और ऐसे ही कुछ रोचक संघर्षों से भरी Neymar.jr की कहानी है! अगर आपको नेमार जूनियर की कहानी से कुछ सीखना है तो इसको पूरा जरूर पढ़ना क्योंकि तभी आपको समझ आएगा क्योंकि कुछ सीखने और समझने के लिए थोड़ा वक्त निकालना पड़ता है!

रोनाल्डो और मेसी के बाद अगर कोई उस लेवल को अचीव कर सकता है! तो वो है यह बंदा नेमार जूनियर केवल 28 साल की उम्र में इस बंदे की Net Worth है! 312 Million US डॉलर जोकि इंडियन रुपीस में बनते हैं 3000 करोड़ रुपए और यह औकात इस बंदे ने खुद बनाई है क्योंकि इनका जन्म कोई बड़े परिवार में नहीं हुआ था और हां अपने असफलताओं का कारण अपनी फैमिली को बताने वाले वो तमाम लोग यह जान लो कि बचपन में यह बंदा ऐसी जगह पर ऐसे घर में रहता था! कि जहां पर बिजली तक नहीं थी! तो बाकी फैसेलिटीज का तो सवाल ही नहीं आता!
 ब्राज़ील के नेशनल टीम और पेरिस और जर्मन से खेलने वाले इस Forward Player की शुरुआत ब्राजील की छोटी मोटी गलियों से Street Football खेल के हुई थी! Neymar के अंदर टैलेंट तो बचपन से ही था लेकिन उस टैलेंट को बढ़ावा इनके फादर ने दिया क्योंकि वो खुद एक प्रोफेशनल फुटबॉलर थे! और उन्होंने नेमार को फुटबॉल सिखाने में Neymar की पूरी मदद की 
और इसीलिए Neymar बहुत ही कम उम्र में फुटबॉल के एक बहुत ही अच्छे खिलाड़ी बन गए! तो चलिए अब यह जान लें कि इस Forward Player की शुरुआत कहां से हुई थी!

नेमार दा सिल्वा सैंटोस जूनियर, जिसे लोग ज्यादातर नेमार जूनियर के नाम से जानते हैं! यह एक बहुत ही बेहतरीन ब्राजीलियन फुटबॉलर है और इनका जन्म 5,February 1992, को ब्राज़ील के मोगी दास क्रूज़ नाम के जगह पर हुआ था!

 इनके पिता का नाम नेमार सैंटोस सीनियर और मां का नाम नादिन सैंटोस है और हां जैसा कि आप ने पहले ही जाना कि नेमार के पिता भी एक प्रोफेशनल Football खिलाड़ी थे! और जिसकी वजह से फुटबॉल के गुण नेमार ने अपने पिता से ही सीखा है!

एक बार एक इंटरव्यू में नेमार ने अपना एक छोटा सा किस्सा बताया था! उन्हें बचपन में कुकीज़ खाना बहुत पसंद था! एक बार जब उन्होंने अपनी मां से कुकीज मांगे तो उनकी मां ने उन्हें कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं है! तो नेमार ने अपनी मां का दुख देखते हुए कहा की मां तुम फिकर मत करो मैं एक दिन इतना अमीर बनूंगा कि कुकीज की फैक्ट्री खरीद लूंगा! और यह था नेमार का खुद की जिंदगी को बदलने का भरोसा और जुनून! 

अपनी किस्मत को बदलना नेमार के लिए एक ज़िद बन गई थी! नेमार के अंदर football का टैलेंट तो था लेकिन उस टैलेंट को पहचाना इनके फादर ने क्योंकि !

वो खुद एक फुटबॉलर थे! लेकिन अपने परिवार को चलाने के लिए उन्हें फुटबॉल छोड़ना पड़ा और तीन-तीन नौकरियों करके वो अपने परिवार को चलाते थे! जो सपना वो खुद पूरा ना कर सके वो चाहते थे कि नेमार पूरा करें और अपने पिता की मदद से नेमार ने साल 2003 में F.C Santos ज्वाइन किया और उन्होंने 4 चैंपियनशिप भी जीताई और कुछ साल F.C Santos में बिताने के बाद साल 2009 में इसी क्लब के सीनियर टीम के लिए साइन कर लिया गया! 

और इसी तरह उन्होंने 17 साल की उम्र में प्रोफेशनल तौर पर Football player debut किया और Debut करने के महज 2 सालों बाद! साल 2011 और 12 में उन्होंने साउथ अमेरिकन फुटबॉलर ऑफ द ईयर का अवार्ड अपने नाम कर लिया और देखते देखते नेमार अपनी टीम के शानदार गोल स्कोरर बन गए! उन्होंने F.C Santos Club के लिए कुछ 225 Matches में से 136 Goals किए! नेमार के फुटबॉल का अच्छा परफॉर्मेंस देखते हुए!

एक बार स्पेन का सबसे बड़ा क्लब रियल मेड्रिड की तरफ से Neymar को खेलने का ऑफर भी था! लेकिन ब्राजील ने उनके अच्छे परफॉर्मेंस कि बजे से उनको ज्यादा Pay करते हुए उन्हें अपने ही क्लब में रोक कर रखा! और आगे भी क्लब की तरफ से खेलते हुए नेमार ने अपना शानदार परफॉर्मेंस जारी रखा! और दिन पर दिन नेमार का परफॉर्मेंस निखरता जा रहा था! जिससे आगे चलकर बड़े-बड़े फुटबॉल क्लब नेमार को साइन करने के लिए आपस में ही लड़ने झगड़ने लग गए! और आखिर में नेमार ने 27 मई 2013 को करीब 76 मिलीयन डॉलर के ट्रांसफर अमाउंट पर F.C Barcelona की तरफ से खेलने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया! 

और उसके बाद यहां पर बना M,S,N trio यानी कि मेसी,सौरस और नेमार जिन्होंने अपनी अटैकिंग गेम से ला लिगा को डोमिनेट किया! 

 लेकिन 2014 के FIFA World Cup में नेमार Brazil के मेन खिलाड़ी थे और उनकी टीम छठे World Cup की तलाश में थी! लेकिन इस टूर्नामेंट में चार बार खेलने के बाद 

नेमार कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में घायल हो गए! और जिसकी वजह से वो जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में नहीं खेल पाए और ब्राजील बुरी तरीके से हार गया! लेकिन नेमार अपनी इंजरी से ठीक होते ही जल्दी शानदार वापसी की और 2014 और 15 में

इन तीनों ने मिलकर 14 और 15 के Season मैं ला लिगा, कोपा डेल रे और चैम्पियन लीग जितवा कर F.C बार्सिलोना को कॉन्टिनेंटल ट्रेबल जितवा आया और इसकी वजह से F.C Barcelona आज तक का एकलौता ऐसा क्लब है! जिसने यह कॉन्टिनेंटल ट्रेवल दो बार जीता है!

और अगर हम अभी तक की बात करें तो नेमार ने फुटबॉल क्लब F.C Barcelona के लिए 406 Matches में 236 Goals किए हैं! 

इस बंदे के टैलेंट का अंदाजा आप यहीं से लगा सकते हैं कि 4 साल के अंदर ही नेमार की वैल्यू फाइव टाइम्स बढ़ गई थी 2017 में फ्रेंच क्लब पेरिस और जर्मन ने नेमार को $263 मिलियंस डॉलर की अमाउंट फीस ऑफर की और जिसकी वजह से नेमार World's most expensive player बन गए! और नेमार को यहां भी अपने Debut सीजन में लीग का नंबर वन प्लेयर होने का अवार्ड मिला!

ऐसे बहुत से लोग हैं! जिन्हें सक्सेस मिलने के बाद उसके चकाचौंध में खो जाते हैं! पर असली Winner वही होता है! जो आसमान तक पहुंचने के बाद भी अपने पैरों को जमीन से उठने नहीं देता! और यह बंदा आज तक यह नहीं बोला की जहां से उठकर यह आया है! और इसलिए यह मल्टीपल चैरिटीज करता है! जो ब्राजील की लोकल कालोनीस में साफ पानी, एजुकेशन और बच्चों के सेहत पर ध्यान देता है!

ऐसा चरित्र( Character) बहुत कम लोगों का होता है! और ऐसा ही स्ट्रांग कैरक्टर का एग्जांपल है नेमार का मेसी के लिए इज्जत नेमार ने हमेशा मेसी को ग्रेट कहां है!

 और कंपटीशन मेसी से नहीं खुद से की है नेमार ने कभी भी नंबर वन होने के लिए नहीं खेला! क्योंकि यह बंदा खेलता है खुद को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए! और ऐसे ही नेमार अपने गेम पर ध्यान देते देते वो वन ऑफ द बेस्ट प्लेयर बन गए हैं! नेमार ने अपनी नेशनल टीम ब्राजील के लिए 

आज तक 103 Matches में 64 Goals किए हैं! और इसी स्कोरर के साथ वो ब्राजील के सेकंड हाईएस्ट गोल स्कोरर है! नेमार की फील्ड पर खेलने की स्टाइल दिखाती है! उस का पावरफुल कमांड अपने वॉल पर नेमार का बॉडी कंट्रोल, विस्फोटक गति, ड्रिबलिंग स्टाइल ही है!

जो इन्हें प्रशंसकों का फेवरेट बनाता है! क्या आप सोच सकते हैं कि एक वक्त था जब इस बंदे को अपनी पूरी फैमिली के साथ अपने दादा दादी के घर रहना पड़ता था! और आज केवल 29 साल की उम्र में इनकी Net Worth 312 Million US डॉलर होगा! और इसी Net Worth कि वजह से 2019 में  Forbes ने नेमार को World's third highest Paid athletes की रैंकिंग भी दी

और नेमार को 2015 में Ballon d'or में थर्ड पोजिशन भी मिली थी! आज तक Neymar को कई सारे अवॉर्ड मिले हैं  लेकिन इन सबके बावजूद भी नेमार को आज तक का सबसे बेस्ट प्लेयर कहना मुश्किल है! क्योंकि कुछ और भी प्लेयर हैं जिन की उपलब्धि इनसे ज्यादा है! लेकिन हां इस बंदे ने अपनी एक अलग जगह जरूर बनाई है! फुटबॉल के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स का कहना है!

 कि भले ही आज के समय में रोनाल्डो और मेसी का नाम ज्यादा फेमस हो लेकिन अगले आने वाले कुछ सालों में नेमार Football World पर राज करेंगे अब नेमार आने वाले दिनों में football world पर राज करेंगे या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा!

भले ही यह बंदा फुटबॉल में Best ना ही सही; लेकिन Great जरूर है! 

और अगर आपको भी ऐसी ग्रेटनेस अचीव करना है! तो अपने काम पर मेहनत करो खुद पर मेहनत करो! भले ही आज के समय में कंपटीशन बहुत ज्यादा है लेकिन कभी भी कंपटीशन दूसरों से मत करो हमेशा कंपटीशन खुद से करो तुम जिस वर्तमान(Present)में हो तुम उससे बाहर निकलो दूसरों के फ्यूचर से नहीं!

तुम शुरुआत अपने आप से करो चाहे हालात जितने भी बुरे क्यों ना हो लेकिन तुम्हें डरना नहीं है अगर तुम्हारे अंदर वो भूख है! तो तुम्हारा कोई भी सपनों को तुम्हारे कदमों में आने से कोई भी नहीं रोक सकता है!

जैसा कि आपने देखा कि नेमार ने इतनी ज्यादा Football में कंपटीशन होने के बाद भी

 उसने अपनी एक अलग पहचान बनाई! अगर नेमार पहले ही सोच लेते कि कि फुटबॉल में मुझसे भी ज्यादा बहुत बेहतरीन प्लेयर हैं! तो वो गली का Forward स्टेडियम का Forward नहीं बनता अगर बन भी जाता, तो वन ऑफ द बेस्ट प्लेयर नहीं बनता! 

इसलिए शुरुआत खुद से करो कंपटीशन खुद से रखो तुम जहां पर हो उससे आगे निकलो दूसरों से नहीं लेकिन हां इंस्पिरेशन लो वो अच्छा रहेगा! 

अगर हमने Neymar.jr के बारे में कुछ भी बुरा भला कह दिया हो तो हमें माफ करना! और ऐसी अमेजिंग मोटिवेशन आर्टिकल्स पढ़ने के लिए आप हमें Comments कर के बता सकते हो! हमें आशा है कि आपको यह स्टोरी अच्छी लगी होगी! पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद;















Thursday, February 18, 2021

क्या आपने कभी सोचा है! कि शाहरुख खान दुनिया का सबसे अमीर एक्टर कैसे बने तो जानी उनकी कहानी के बारे में! (Have you ever thought! How did Shahrukh Khan become the richest actor in the world, then he knew about his story.)

 ARTICLE 

Shahrukh khan कि अद्भुत सोच 

तो दोस्तों हम जानेंगे कि Shahrukh khan दुनिया के सबसे अमीर Actor कैसे बने! और उन्होंने कैसे सोचा Actor बनने का तो चलो उनके बारे में कुछ जानते हैं! उनके अद्भुत सोच के बारे में हम जानेंगे! और हां थोड़ा वक्त निकाल ना इसको पूरा जरूर पढ़ना

क्योंकि यह कहानी आपको बहुत ज्यादा प्रेरित करेगी! कि जब आप बुरी तरीके से हारे हुए होंगे तो आपको जीतने की उम्मीद जगा देगी यह कहानी! बस पूरा जरूर पढ़ना Shahrukh Khan की यह कहानी!

अगर आप पृथ्वी ग्रह पर रहते हो और आप Shahrukh  khan को नहीं जानते हो! तो जरूर आप किसी और ग्रह से आए हो! 

Shahrukh khan यह ना सिर्फ एक एक्टर है! बल्कि टीवी पर्सनैलिटी के साथ-साथ यह एक Film Producer भी है! और इन्होंने 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है! तभी तो इन्हें बॉलीवुड का King khan भी कहा जाता है! 

और इनकी लाजवाब एक्टिंग की वजह से इन्हें 3,4 नहीं बल्कि 14 Filmfare Awards मिले हैं!

 और तो Shahrukh khan बॉलीवुड स्टार होने के साथ-साथ दुनिया के सबसे अमीर एक्टर भी है! जिनकी कुल संपत्ति 5000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है

और Shahrukh khan की जो आप इतनी बड़ी सफलता देख रहे हो क्या लगता है आपको  कि इन्हें सफलता ऐसे ही मिल गई! जी नहीं, 

बस इतना जान लो इनकी जिंदगी और अपनी जिंदगी असल में कोई अंतर नहीं है! इस दुनिया में जितने भी लोग हैं सब की जिंदगी में कोई ना कोई परेशानी होती हैं! और सब की जिंदगी संघर्ष से ही शुरू होती है! लेकिन हमें उस संघर्ष को हराना पड़ता है और जब वो संघर्ष अंत में हारता है! और जो जीत मिलती है उसी को सफलता कहते है

 अब तुम यह मत सोच लेना कि इन्हें अंत में सफलता मिली तो मुझे भी सफलता मिलेगी! बस इतना जान लेना तुम अपने आप को पहचान लेना!

 तुम जिस व्यवसाय (Profession) में अच्छे हो उसमें तुम संघर्ष शुरू करना और तुम्हारी मेहनत की लगन सही है! तो  यह मत सोचना कि मुझे सफलता मिलेगी! 

अरे तुम कब सफल हो जाओगे यह तुम्हें खुद अंदाजा नहीं होगा! और सफलता तो तुम्हें रात भर में ही मिल जाएगी! 

लेकिन दुनिया को तो नजर तुम्हारी वो रात ही आएगी! पर तुमने उस सफलता को पाने के लिए कई रातों की नींद बर्बाद करी है! वो दुनिया को नहीं वो तुमको नजर आएगी! और ऐसा ही कुछ Shahrukh khan के बारे में भी है!

Shahrukh khan जिनकी आज संपत्ति 5000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है! लेकिन अगर आप यह सोच रहे हो कि Shahrukh khan सिर्फ फिल्मों के जरिए इतने सारे पैसे कमाते हैं तो यह बात बिल्कुल गलत है! क्योंकि शाहरुख ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था! मैं फिल्मों में काम अपने शौक के लिए करता हूं ना की ढेर सारे पैसे कमाने के लिए!


हालांकि अब सवाल आता है कि शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर कैसे बने! लेकिन Shahrukh khan की अमीरी जाने से पहले! चलिए हम यह जान ले कि Shahrukh khan किन कठिनाइयों को पार करके इन्होंने अपना इतना बड़ा मुकाम खड़ा किया क्योंकि एक वक्त ऐसा भी था जब Shahrukh khan के जेब में ₹20 भी नहीं हुआ करते थे!

तो Shahrukh khan की कहानी की शुरुआत होती है! 2 नवंबर 1965, जब दिल्ली के एक मुस्लिम परिवार में शाहरुख खान का जन्म हुआ! वैसे शाहरुख खान का जन्म कोई बड़े परिवार में नहीं हुआ था वह एक छोटी सी फैमिली थी!

 जिसमें शाहरुख अपने माता-पिता के साथ एक किराए के मकान में रहते थे! उनकी माता का नाम लतीफा फातिमा खान था और उनके पिता का नाम ताज मोहम्मद खान था! जोकि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक कैंटीन को चलाते थे!

 Shahrukh khan ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से की और पढ़ाई में अच्छे होने की वजह से उन्होंने स्कूल का सबसे बड़ा अवार्ड (Sword of Honour) भी जीता शाहरुख खान की लाइफ मे सब सही चल रहा था लेकिन कहते हैं ना जहां सब सही चल रहा हो वहां मुश्किल परिस्थिति ना आए ऐसा हो नहीं सकता और 16 साल की उम्र में शाहरुख के जीवन में एक दुखद पल आया जब उनके पिता की मृत्यु हो गई लेकिन इतनी कम उम्र में अपने पिता को खोने के बाद भी

 शाहरुख के अंदर परेशानियों से लड़ने का जज्बा कभी भी खत्म नहीं हुआ!

एक बार शाहरुख खान के क्लास टीचर क्लास के बच्चों से कुछ जवाब पूछते हैं पूछते हैं कि तुम बड़े होकर क्या बनना चाहते हो! तब जब शाहरुख की बारी आई तो उन्होंने कहा सर मैं Bollywood में जाऊंगा! सर ने हंसते हुए कहा बेटा ज्यादा ख्याली सपने(unrealistic dream) नहीं देखना चाहिए! उनके टीचर ने यह कहा जब तक कोई Contact's  पहचान नहीं हो तब तक कोई bollywood में नहीं जा सकता और अगर पहचान नहीं है तब विशेष एक्टिंग (Extraordinary Acting) होगी तभी जा सकते हो तभी शाहरुख खान ने कहा सर मेरी एक्टिंग विशेष ही है! और टीचर ने हंसकर कहा चलो ठीक है बनना बड़े होकर सुपरस्टार!

और उसी दिन शाहरुख ने यह तय किया कि अब चाहे जो भी हो जाए बन्ना बॉलीवुड का सुपरस्टार ही है! और घर आकर उन्होंने अपनी मां से कहा की मां क्या मैं Bollywood में जा सकता हूं! फिर उनकी मां ने उन्हें कहा अगर मेरे शाहरुख ने एक बार कह दिया कि मैं कर सकता हूं तो वो होकर ही रहेगा!

मतलब उनकी मां उनके लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा थी जोकि शाहरुख को हमेशा प्रेरित (Motivate) करती रहती थी!

 और आज उनके वही टीचर इस बात को सोचते हैं कि मैंने शाहरुख पर कभी भरोसा नहीं किया था और वही टीचर आज के समय में इस बात से बहुत खुश हैं कि शाहरुख ने मेरी बात को गलत साबित किया शाहरुख ने यह साबित किया कि टैलेंट के दम पर कुछ भी पाया जा सकता है! चाहे वह महलों में रहने वाला राजकुमार हो चाहे वह झोपड़ी में रहने वाला गरीब ही क्यों ना हो!


जिस दिन उनकी मां ने उनसे कहा कि शाहरुख तुम जिंदगी में जो चाहे वो कर सकते हो और उसके अगले दिन ही उन्होंने Acting को गंभीरता से लेने का फैसला कर लिया और जिस जगह उनके पापा कैंटीन चलाते थे! 
जोकि है National School of drama उसी स्कूल में उन्होंने एडमिशन लेकर एक्टिंग सीखा और तो Acting सीखने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी और Shahrukh khan की एक्टिंग अच्छी होने के कारण उनका पहला रोल लेख टंडन के T.V Series दिल दरिया में था लेकिन कुछ प्रोडक्शन परेशानियों के कारण यह टीवी शो एक साल के बाद रिलीज हुआ! और इसी बीच Shahrukh khan ने फौजी नाम के टीवी सीरियल मैं काम भी कर लिया था!
 तो इस तरह शाहरुख का Television Debut भी हो गया था और इसके बाद इन्हें और टीवी सीरियल में भी काम मिला जैसे सर्कस, वागले की दुनिया, ईडियट और उम्मीद में काम किया! और इन सीरियल के जरिए और बाकी अपनी छोटी मोटी एक्टिंग के जरिए Shahrukh khan थोड़े बहुत फेमस भी हो गए थे! मतलब डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की नजर इन पर पड़ना शुरू हो गई थी यह बात फैल गई थी कि हां शाहरुख खान नाम का एक लड़का है जो कि एक्टिंग अच्छी कर लेता है और उस समय तक शाहरुख खान ने जिस तरह से एक्टिंग करी थी उनकी एक्टिंग की तुलना लीजेंडरी दिलीप कुमार से करनी शुरू कर दी थी! और शाहरुख खान अपनी एक्टिंग के जरिए धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहे! लेकिन शाहरुख को वो चीज नहीं मिल रही थी जो वो चाहते थे! इन्हें किसी बड़े रोल की तलाश थी जो अब तक इन्हें नहीं मिली थी! लेकिन फिर भी शाहरुख ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और शाहरुख अपनी एक्टिंग को दिन पर दिन और बेहतर करते गए! और इनका एक्टिंग में दिलचस्पी बढ़ता गया और फिर Shahrukh ने मुंबई जाने का सोचा!
 और शाहरुख अपने मन में एक बात को लेकर मुंबई पहुंचे कि मुझे एक्टिंग करियर में आगे बढ़ना है!
शाहरुख के मुंबई जाने के कारणों में से एक कारण उनकी Wife गौरी भी थी क्योंकि दिल्ली में शाहरुख और गौरी के बीच में Love रिलेशनशिप चल रहा था! लेकिन गौरी के माता पिता नहीं चाहते थे कि बिना Fixed नौकरी वाले लड़के से उनकी बेटी की शादी हो! क्योंकि हर कोई एक्टिंग को एक रिस्की जॉब मानता है जब तक कि वो एक बड़े लेवल पर ना पहुंच जाए! और इसलिए गौरी को उनके माता-पिता ने मुंबई भेज दिया और तभी शाहरुख ने भी तय कर लिया कि अब चाहे कुछ भी हो जाए मुझे कुछ बड़ा करना ही होगा और 15 सो रुपए लेकर वो मुंबई पहुंचे! और वो रुपए उन्होंने अपनी टीवी सीरियल की एक्टिंग से कमाया था और शाहरुख मुंबई में अपने एक दोस्त के घर में रहने लगे! क्योंकि उनके पास रहने के लिए और कोई जगह नहीं थी पर किसी दोस्त के घर पर कोई कितने दिनों तक रहेगा! 
और इसलिए आखिर में शाहरुख को अपने दोस्त का घर खाली करना पड़ा पर शाहरुख के पास इतने पैसे भी नहीं थी कि वो घर किराए पर ले सकें और धीरे-धीरे शाहरुख के सारे पैसे खत्म हो गए घर को तो भूल जाओ उनके पास खाने तक के पैसे भी नहीं रहे!
और एक दिन उनके पास कोई चारा नहीं बचा इसीलिए उन्होंने रेलवे प्लेटफार्म पर रात बिताया और तो उसी दौरान शाहरुख खान ने मूवी टिकट्स बेचने का काम भी किया! उन्हें मूवी टिकट्स बेचने पर ₹50 की सैलरी मिला कर थी 
और हर दिन वो ऐसे ही सड़क और रेलवे प्लेटफार्म पर रात बिताते थे और ऐसे ही बहुत रातों को गुजारने के बाद एक वक्त ऐसा आया जब उनके जेब में सिर्फ ₹20 ही रह गए थे! अब आप इस परिस्थिति पर गौर करो सिर्फ ₹20 ही बचे हैं और सारे पैसे खत्म हो गए अब क्या करें! शाहरुख मुंबई में अपने साथ अपना एक बहुत पुराना कैमरा लाए थे और आखिर में उन्हें अपना वो कैमरा बेचना पड़ गया जिसके उन्हें बहुत कम पैसे मिले थे! लेकिन इतने मिल गए थे कि जिंदा रह सके अब आप इस चीज को समझिए शाहरुख खान की जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया जब शाहरुख को Survival के लिए तड़पना पड़ा था इन्हें मुंबई आने की कोई जरूरत नहीं थी लेकिन उन्होंने फिर भी रिस्क लिया और इनका यह रिस्क आखिर में खराब चॉइस साबित हुआ! 
शाहरुख अपने मुंबई आने की चॉइस पर वो अपने आप पर बहुत ज्यादा नाराज हो गए थे! अब आप इस परिस्थिति को अच्छे से समझ सकते हो कि आप जब कोई रिस्क लेते हो और फेल हो जाते हो! और फिर आप अपने आप से कहते हो यह रिस्क-विश्क सब फिल्मी बातें हैं लेकिन कहते हैं ना की किस्मत कभी भी पलट सकती है और आपकी किस्मत एक कमाल की फिल्मी चीज ही है!
 जब शाहरुख की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई तो  उन्होंने तय कर लिया कि अब मैं दिल्ली वापस चला जाऊंगा और मन में बस यही चल रहा था कि अब एक्टर बनने का ख्वाब छोड़ नहीं होगा! पर कहते हैं कि जिंदगी तुम्हें एक मौका जरूर देती है और तुम जब उस मौके को गवा देते हो तब अफसोस करना बनता है! और ऐसा ही मौके का मैजिक शाहरुख खान के साथ हुआ तभी उनका वो आखरी दिन जब वो मुंबई छोड़ने वाले ही थे और जब एक होटल में खाना खाकर ट्रेन पकड़ने वाले ही थे! तभी जहां वो खाना खा रहे थे उस छोटे से रेस्टोरेंट में तभी वहां एक Producer आया!
 जिनका नाम था विवेक वासवानी विवेक की नजर शाहरुख पर पड़ी और विवेक ने शाहरुख से कहा अरे शाहरुख तुम यहां मुंबई में मुझे तो तुम्हारी तलाश थी मुझे एक एक्टर चाहिए फिल्म के रोल के लिए और किस्मत का यह मोड़ देखकर शाहरुख इतने ज्यादा खुश हुए कि उन्हें लगने लगा कि पैरों के नीचे जमीन है ही नहीं अब मुझे उड़ने का मन कर रहा है! और इसीलिए बहुत असफलताओं के बाद जब एक सफलता मिलती है तो उसकी खुशी कुछ ज्यादा अलग होती है! जो लड़का सब आशाएं खो कर घर वापस जा ही रहा था ट्रेन पकड़ ने ही वाला था और ट्रेन पकड़ने से पहले रेस्टोरेंट में खाना खा रहा था! और तभी अचानक से कुछ बड़ा हो जाए और ऐसा ही कुछ शाहरुख खान के साथ हुआ फौजी नाम के टीवी सीरियल में शाहरुख ने अपना अच्छा प्रदर्शन दिया था और उसी टीवी सीरियल में विवेक वासवानी ने शाहरुख का अच्छा परफॉर्मेंस देखा था! और इसीलिए उसी रेस्टोरेंट में शाहरुख को खाना खाते खाते फिल्म का ऑफर दे दिया और उसके बाद उनकी किस्मत ने उनका पूरा साथ दिया 
और उनकी पहली Debut फिल्म बनी दीवाना और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और हर किसी ने इनकी एक्टिंग का सराहना किया और फिर क्या था उनको एक के बाद एक फिल्म्स मिलती गई और तो एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने एक साथ 5 फिल्मों को साइन किया! 
और साल 2000 आते-आते वो बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गए थे! और एक स्टार के नाम से लोगों के दिलों में छाने लगे थे और ऐसे ही शाहरुख खान ने लगातार फिल्में की जिसमें से कुछ हिट तो कुछ सुपरहिट और कुछ फ्लॉप गई!
 शाहरुख खान एक प्रोफेशनल एक्टर होने के साथ-साथ वो एक बिजनेसमैन भी हैं और इसी कारण वो दुनिया के सबसे अमीर एक्टर के लिस्ट में आते हैं तो चलिए अब हम यह जानते हैं कि शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर कैसे और वो कैसे पैसा कमाते हैं! 
शाहरुख खान के कमाने के साधन में सबसे पहले 1. आता है! 

बॉक्स ऑफिस 

क्योंकि बॉलीवुड के बड़े बड़े एक्टर्स अपनी फीस के अलावा भी बॉक्स ऑफिस की कमाई का अलग से प्रॉफिट का हिस्सा भी लेते हैं! और तो Livemint के एक  रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ज्यादातर बड़े सुपरस्टार अपनी फीस के साथ-साथ फिल्मों के प्रॉफिट का 50 से 80% तक का हिस्सा एग्रीमेंट के हिसाब से ले सकते हैं और यह शाहरुख खान का पैसा कमाने का यह पहला जरिया है! 

और इसी तरीके से Shahrukh khan के कमाने के दूसरे साधन में आता है!

टीवी शो 

और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शाहरुख खान ने अपने कैरियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी और इसीलिए फिल्मों में आने के बावजूद भी वो टीवी शो को नहीं भूल पाए और हमने उन्हें बहुत से बड़े-बड़े टीवी शो को होस्ट करते हुए भी देखा है अगर हम रिपोर्ट की माने तो टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार 2011 में शाहरुख खान ने टीवी शो जोर का झटका का 1 एपिसोड होस्ट करने के लिए 2.5 करोड़ रुपए चार्ज किए थे और इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 10 साल बाद शाहरुख खान के चार्जेस क्या होंगे 

और तीसरी इनकम की बात करें!

ज्यादा कुछ बड़ा नहीं लेकिन हॉ उनके नाम से बहुत बड़ा है जी हां शादी में नाचना 

क्योंकि शाहरुख खान हमेशा से यह कहते हैं मुझे अगर पैसे ही कमाने होते हैं तो मैं शादियों में नाच लेता हूं और वैसे भी हमारे भारत में शादी जैसे उत्सव बहुत मायने रखते हैं जिसके लिए लोग दिल खोल कर पैसे खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं और इसमें अगर शाहरुख खान जैसे बड़े सेलिब्रिटी थोड़ा सा भी डांस कर दे तो इन लोगों के लिए यह शादी सालों के लिए यादगार बन जाती है! और शाहरुख खान शादी के एक डांस परफॉर्मेंस के लिए 4 से 8 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं और दुनिया के बहुत से अमीरों को यह रकम देने में कोई दिक्कत नहीं होती और अगर हम बात करें इनके चौथे इनकम की

तो वो है इनकी रेड चिली एंटरटेनमेंट

 जिससे वो खूब पैसे कमाते हैं जोकि इंडियन फिल्म प्रोडक्शन और फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है! और इस कंपनी की शुरुआत शाहरुख ने अपनी वाइफ गौरी के साथ मिलकर साल 2002 में की थी! और रेड चिली एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन का साल का टर्नओवर 500 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है और यहां से भी शाहरुख खान बहुत पैसे कमाते हैं!

  हम आते हैं शाहरुख खान के पांचवें इनकम पर 

तो वो है किडजानिया 

यूं तो आपने Shahrukh khan को किडजानिया के बहुत से प्रमोशनल शो में देखा होगा क्योंकि शाहरुख खान किडजानिया के भारतीय फ्रेंचाइजी के 26% ऑनर है और तो किडजानिया के सीईओ और डायरेक्टर ने बताया कि उनके मुंबई के प्रोजेक्ट का कॉस्ट करीब करीब  100 करोड रुपए है! और शाहरुख खान के अगले छठे इनकम की बात करें

तो वो है IPL की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 

हालांकि शाहरुख खान ने पर्सनली KKR का कोई शेयर नहीं लिया है लेकिन उनके प्रोडक्शन कंपनी के नाम 55% शेयर है! और एक तरीके से शाहरुख खान इनडायरेक्टली KKR टीम के मालिक हैं! 

और ऐसे ही बहुत सी चीजों से शाहरुख खान बहुत सारे पैसे कमाते हैं जैसे ब्रांड एंडोर्समेंट

और शाहरुख खान बहुत से ब्रांड का ऐड करते हैं जैसे: कि डिश टीवी, नोकिया, बाय जूस, बिग बॉस्केट, पेप्सी, और ऐसे ही बहुत सी ऐड में नजर आते हैं और इसके अलावा शाहरुख खान ने दुबई के प्रॉपर्टी में बहुत सारा पैसा इन्वेस्ट कर रखा है और वहां से भी इन्हें बहुत सारा फायदा होता है! और ऐसे ही इन सभी चीजों को मिलाकर शाहरुख खान इतना पैसा कमा लेते हैं कि वो आज दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर गिने जाते हैं!

तो अब तो आप जान गए होगे कि शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर कैसे और तो उनकी संघर्ष की कहानी के बारे में भी जाना! बस तुम इस कहानी से हमेशा याद रखना यह बात कि तुम्हें तुम्हारी जिंदगी एक मौका जरूर देती है; यानी अवसर, और जब भी आपकी जिंदगी में कोई अवसर मिले तो कभी भी उसे मत छोड़ना बस अपने आप पर और अपनी किस्मत पर पूरा भरोसा रखना! क्योंकि जो होता है अच्छे के लिए होता है! मतलब कि शाहरुख खान के सारे पैसे खत्म हो गए थे यह बहुत अच्छा ही हुआ था! वो रेलवे स्टेशन पर सोए थे यह भी अच्छा ही हुआ था! अब आप ध्यान से समझिए आप इससे सचमुच मत ले लेना क्योंकि उस समय यह शाहरुख खान का स्ट्रगल था! 

और उनका यही स्ट्रगल उन्हें आज दुनिया का सबसे अमीर एक्टर बना दिया अब आप ही सोचिए अगर वो स्टेशन पर नहीं सोते और तब वो दिल्ली जाने का नहीं सोचते और तब वो ट्रेन पकड़ने से पहले उसी स्पेशल रेस्टोरेंट में खाना नहीं खा रहे होते! और ना ही उनकी मुलाकात विवेक वासवानी से होती मतलब इनकी जिंदगी की हर एक घटना एक कड़ी बना थी गई जो उन्हें आखिर मैं वहां ले गई जहां इनकी लाइफ बदलने  वाली थी! जो था वो रेस्टोरेंट! इस चीज से तुम बस इतना ही समझना जब भी तुम्हारी जिंदगी में जो भी हो तुम्हें उसे सकारात्मक लेना चाहिए क्योंकि जो भी होता है अच्छे के लिए होता है किस्मत कब पलट जाए यह कोई नहीं जानता क्योंकि किस्मत है फिल्मी चीज है!

अगर हम ने शाहरुख खान के बारे में कुछ भी गलत लिख दिया हो तो हमें माफ करना! और एसे Articles पढ़ने के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद!